उज्जैन पुलिस फाइल : 11 दिन पहले 2 लाख के आभूषण चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

उज्जैन पुलिस फाइल

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन पुलिस फाइल के तहत आज की पहली खबर 2 लाख रुपए के आभूषण चोरी मामले की है। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर गैस गोडाउन के पास रहने वाले परिवार के घर में घुसकर पलंग पेटी में रखे 2 लाख रुपए के आभूषण चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी मूलरूप से तराना का रहने वाला है लेकिन एक माह पहले वह कॉलोनी में किराए से रहने आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया प्रेमनगर में रहने वाले बाबूलाल जाट के घर में 11 मार्च की रात चोरी की वारदात हो गई थी। अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर पलंग पेटी में रखे हुए चांदी के कड़े, चांदी के आंवले, 1 जोडी चांदी के पायजेब, चांदी का कंदोरा आदि सामान चोरी कर लिया था।

वारदात के समय बाबूलाल परिवार सहित शहर से बाहर गए हुए थे। 12 मार्च को जब वे घर लौटे तो चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू की। आसपास पड़ोसियों से पूछताछ की जिसमें पता चला कि एक माह पहले तराना के समीप छडावदा का रहने वाला देवनारायण पिता भेरूसिंह पाटीदार ने यहां मकान किराए से लिया था और घटना वाले दिन से वह गायब है।

इस पर पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।

लडक़ी से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर युवक को पीटा, केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन पुलिस फाइल की दूसरी खबर में पता चला है कि माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित संत नगर चौराहे पर लडकी से छेड़छाड का आरोप लगाकर युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया संतनगर चौराहे पर सुभाष नगर का रहने वाला प्रतीक पिता संजय जैन खाना खाने के बाद टहल रहा था। इसी दौरान एक युवक उसके पास और और बोला कि लडक़ी को छेडता है इस पर प्रतीक ने कहा कौन सी लडकी को छेडा। इसी बात पर आरोपी ने प्रतीक से मारपीट शुरू कर दी। किसी नुकीली चीज से भी वार किया जिससे प्रतीक जख्मी हो गया और खून बहने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

स्कूटी ने बाइक सवार को टक्कर मारी, चालक की पत्नी घायल

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन पुलिस फाइल की 3 खबर भैरवगढ़ थाना क्षेत्र की है। ढाबला फंटा चौराहे पर स्कूटी चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की पत्नी बाइक से नीचे गिर गई जिससे वह गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया सुनील पिता दुलेसिंह बागडी निवासी धुलमऊं अपनी पत्नी टीना को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी क्रमांक एमपी 37 एसए-6552 के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार की पत्नी को चोंट लगने पर उसे अस्पताल ले जाना पडा। पुलिस ने सुनील की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस फाइल के मुताबिक इधर नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित तीन बत्ती चौराहे पर एक्टिवा चालक ने ई रिक् शा को टक्कर मार दी। जिससे ईरिक् शा में सवार यात्री घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया शहजाद पटेल निवासी पंवासा ई रिक् शा से नागदा के रहने वाले यात्रियों को लेकर माधव नगर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज गति से एक्टिवा चालक आया और ई रिक् शा को टक्कर मार दी। हादसे में ईरिक् शा में सवार यात्री श्रीराम पिता जिनकत निशाद उम्र 65 साल निवासी नागदा गिरकर घायल हो गए।

उदयन मार्ग पर पैदल चल रहे युवक को जूपीटर ने टक्कर मारी

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित उदयन मार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने सोमवार रात 10 बजे छोटी मायापुरी निवासी चंदू पिता पवन वर्मा पैदल चल रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आई जूपीटर ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने जूपीटर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

उज्जैन पुलिस फाइल: 55 वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में फांसी लगाई, मौत

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित चिंतामण नगर में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में बंद होकर शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुहलस पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया चिंतामण नगर निवासी कैलाश पिता बाबूलाल रायकवार ने खुद को कमरे में बंद कर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई दयाराम ने बताया कि कैलाश आरामशीन पर काम करता था और शराब पीने का आदी था। सोमवार रात को भी वह शराब पीकर आया और गाली-गलोज कर रहा था।

उसे समझाइकर उसके कमरे में भेजा और कुछ देर बाद खाना खाने के लिए बुलाने गए तो उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खोला। इस पर दरवाजा तोडकर अंदर गए तो देखा कि कैलाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसे उतारक जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मरच्युरी में रखवाया। मंगलवार सुबह शव का पीएम होने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि कैलाश की पत्नी का देहांत हो गया है इसके बाद से वह शराब का सेवन ज्यादा करने लगा एवं डिप्रेशन में रहता था। उसकी एक बेटी भी है।

Next Post

विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह के न आमंत्रण कार्ड छपे, न स्थान तय

Tue Mar 25 , 2025
दीक्षांत समारोह 30 को, राज्यपाल-सीएम होंगे शामिल उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के अवसर पर आयोजित किया जाना है। हालांकि, समारोह में अब मात्र चार दिन शेष हैं, लेकिन अब तक न तो आयोजन स्थल तय किया गया है और न ही […]