निर्माणाधीन डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए दान राशि की घोषणा

उज्जैन, अग्निपथ। जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निर्माणाधीन जीवनदीप जैन डायग्नोस्टिक एन्ड डायलिसिस सेंटर के लिए अखिल भारतीय नाहर परिवार संघ के सदस्यों‌ ने करीब 6 लाख रुपए की सहयोग राशि देनेक घोषणा की है।

दरअसल, अखिल भारतीय नाहर परिवार संघ व मध्यप्रदेश नाहर परिवार संघ के शपथविधि समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों (म.प्र., छत्तीसगढ़, दिल्ली, चेन्नई, महाराष्ट, गुजरात, जम्मू कश्मीर) के नाहर संघ के पदाधिकारी गण शामिल होने उज्जैन आए थे। इस दौरान उन्होंने जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निर्माणाधीन सेंटर जीवनदीप जैन डायग्नोस्टिक एन्ड डायलिसिस सेंटर पर अवलोकन भी किया। सेंटर के लिए बन रहे 5 मंजिला भवन का अवलोकन करने के पश्चात सभी नाहर बंधुओं ने माना कि यह सेंटर प्रारम्भ होने पर जैन समाज उज्जैन के लिए यह एक मील का पत्थर साबित होगा।

इन्होंने की दान देने की घोषणा

ऐसी भावना व्यक्त की साथ ही चेन्नई निवासी श्रेणिक नाहर व गौरव नाहर (खजवाणा) ने अपने पिता लक्ष्मीचंद नाहर की स्मृति में एक रिकॉर्ड रूम का लाभ (5 लाख ) व राजेशजी नाहर (पूना) द्वारा गोल्डदान दाता के रूप में 1 लाख 8 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की। उपरोक्त जानकारी जीवनदीप के सक्रिय सदस्य प्रदीप पीपाड़ा द्वारा दी गई।

क्या है जीवनदीप डायग्नोस्टिक सेंटर

दरअसल शहर में जैन समाज के सदस्यों द्वारा संचालित जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लोगों की सेहत बेहतर करने के कई सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। इनमें से मरीज के इलाज के लिए जरूरी जांचें फिजियोथैरेपी का डॉक्टरी परामर्श आदि रियायती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस श्रृंखला में आधुनिक मेडिकल जांचों के लिए भी एक पांच मंजिला डायग्नोस्टिक सेंटर जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी बना रही है। जिसके तहत अत्याधुनिक मशीनों से रियायती दर पर उन्नत किस्म की जांच उपलब्ध करा कर सटीक रिपोर्ट दी जाएगी। इससे मरीजों को महंगी जांच कम दर में  करवाने की सुविधा मिलेंगी।

Next Post

पत्नी के विरह में युवक ने शरीर पर उसका नाम लिखा और कमरे में बंद होकर दे दी जान

Wed Mar 26 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर में रहने वाले युवक ने पत्नी के विरह में जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने हाथ-पैर और पूरे शरीर पर उसका नाम लिखा। इसके बाद कमरे में बंद होकर सल्फास की दो-तीन पुडिया गटक ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर […]
उज्जैन पुलिस फाइल