महिला ने दादी को देव दर्शन कराए, स्टेटस पर लिखा आज से दुनिया खत्म और जहर खा लिया, मौत

पति से पैतृक मकान में हिस्से को लेकर हुआ था विवाद

उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित गीता कॉलोनी में रहने वाली 27 वर्षीय महिला ने गोपाल मंदिर जाकर जहर खा लिया। पति उसकी तलाश करते हुए मंदिर पहुंचा और समझा बुझाकर घर ले आया। घर पर तबीयत खराब हुई और उल्टी होने लगी। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। रात 9 बजे महिला ने दम तोड दिया।पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया।

बेटमा की रहने वाली शिवानी का 7 साल पहले उज्जैन के रहने वाले उमेश सैन से विवाह हुआ था। उमेश का पैतृक मकान जयसिंह पुरा चारधाम मंदिर के पास है लेकिन वह कुछ सालों से गीता कॉलोनी में किराए के मकान में परिवार सहित रहता था। पिछले दिनों पैतृक मकान का निर्माण किया गया जो दो हिस्से में बना था। एक उमेश का और दूसरा उसके भाई का।

शिवानी इसी पैतृक मकान में शिफ्ट होने की जिद्द कर रही थी लेकिन पति ने कहा कि पूरा बडे भाई का सामान शिफ्ट होने के बाद उसका सामान शिफ्ट कर मकान में रहने चलेंगे। इसी बात पर पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी दौरान दो दिन पहले शिवानी की दादी भागवंती बाई और चाचा मुकेश चौहान देव दर्शन के लिए उज्जैन आए।

शिवानी ने मंगलवार को अपनी दादी को देव दर्शन कराए वह उन्हें लेकर गोपाल मंदिर भी पहुंची। यहां से उसने दादी को घर पहुंचा दिया और खुद वहीं रूक गई और शाम तक नहीं आई। शाम को जब शिवानी का पति उमेश घर पहुंचा और उसने पूछा तो दादी ने बताया कि शिवानी गोपाल मंदिर में रूक गई थी और मुझे घर भेज दिया। इस पर उमेश पत्नी को लेने के लिए गोपाल मंदिर पहुंचा। यहां उसने बताया कि जहर खा लिया है लेकिन वह घर जाना चाहती है। इस पर उमेश उसे लेकर घर चला गया। घर पहुंचने पर शिवानी की तबीयत बिगडी उसे उल्टी होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल आए।

यहां उपचार शुरू किया गया लेकिन इसी दौरान रात 9 बजे उसकी मौत हो गई। शाम 5 बजे शिवानी ने अपने व्हाट्सएप स्टेट पर लिखा था आज से दुनिया खत्म । शिवानी का सात साल पहले साल 2017 में उमेश से विवाह हुआ था दोनों की एक पांच साल की बेटी है। पुलिस ने शव बरामद कर बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। हालांकि महिला के मायके वालों ने पति या ससुराल वालों पर कोई आरोप नहीं लगाए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और महिला का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

Next Post

मंदिर में वसूली मामले में फरार दीपक मित्तल ने किया सरेंडर

Wed Mar 26 , 2025
उज्जैन अग्निपथ। महाकाल मंदिर अवैध वसूली मामले के फरार आरोपी दीपक मित्तल ने मंगलवार को महाकाल थाने में सरेंडर कर दिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर महाकाल पुलिस को सौंपा गया है। दिसंबर महीने में यहां पर रुपए लेकर दर्शन कराने के मामले […]