मंदिर में वसूली मामले में फरार दीपक मित्तल ने किया सरेंडर

उज्जैन अग्निपथ। महाकाल मंदिर अवैध वसूली मामले के फरार आरोपी दीपक मित्तल ने मंगलवार को महाकाल थाने में सरेंडर कर दिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर महाकाल पुलिस को सौंपा गया है।

दिसंबर महीने में यहां पर रुपए लेकर दर्शन कराने के मामले में कार्रवाई शुरू हुई थी जिसमें 14 आरोपी बनाये गये थे। इसमें से 10 को पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया था और 4 फरार हो गये थे।

इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। हाल ही में चालान पेश होने के बाद 10 आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल चुकी है।

इसके एक दिन बाद ही अवैध वसूली मामले के फरार आरोपी दीपक मित्तल ने मंगलवार 25 मार्च 2025 को महाकाल थाने में सरेंडर कर दिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर महाकाल पुलिस को सौंपा गया है। महाकाल पुलिस ने कुल 14 लोगों पर अपराध क्रमांक 655/2024 के तहत धारा 318(4), 316(2), 316(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया था।

इनमें से 10 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। सोमवार 24 मार्च 2025 को आरोपीगण विनोद चौकसे, राकेश श्रीवास्तव, अभिषेक भार्गव, राजकुमार सिंह समेत आठ आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। दो अन्य आरोपी उमेश पंड्या और जितेंद्रसिंह पवार को शनिवार 22 मार्च 2025 को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। इस प्रकार सोमवार तक सभी 10 गिरफ्तार आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।

अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी

इसी मामले के चार फरार आरोपियों में से एक दीपक मित्तल की हाईकोर्ट से सोमवार 24 मार्च को अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जो कि न्यायालय ने खारिज कर दी थी। इसके बाद उसने मंगलवार को खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि सीएम ड्यूटी के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी। आरोपी दीपक मित्तल पूर्व में मंदिर समिति का सदस्य भी रह चुका है।

ये तीन फरार आरोपी भी जल्द हो सकते हैं पेश

रुपए लेकर दर्शन कराने के मामले के अभी तीन और आरोपी फरार हैं। फरार आरोपियों आशीष शर्मा, पंकज शर्मा और विजेंद्र यादव की तलाश जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि ये भी जल्दी ही खुद को कानून के हवाले करने की तैयारी में हैं। चालान पेश होने के बाद आरोपियों को जमानत मिलने का सिलसिला शुरू होने के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं।

Next Post

एमआईसी की बैठक में सर्वसम्मति से एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पारित

Wed Mar 26 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महापौर परिषद् (एमआईसी)की बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा पर विचार-विमर्श किया गया। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इस देश में लोकसभा और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते हैं तो यह विश्व पटल पर लोकतांत्रित देशों के लिए एक ऐतिहासिक […]