उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित मित्र नगर में मंगलवार शाम वहीं के रहने वाले एक सूदखोर ने ई रिक्शा चालक से मारपीट कर दी। चालक की पत्नी ने उसकी पत्नी से 2 लाख रुपए ब्याज पर उधार लिए थे। एक महीना ब्याज नहीं चुकाने पर महिला के पति से सूदखोर ने मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
जिला अस्पताल में भर्ती सईद शेख ने बताया कि वह आगर नाका स्थित मित्र नगर में रहता है। वहंी के रहने वाले पड़ोसी महिला से उसकी पत्नी ने रानी शेख ने 2 लाख रुपए तीन प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे। इसके एवज में वह प्रतिमाह उसे 6 हजार रुपए ब्याज के चुकाती थी लेकिन पिछले महीने काम नहीं होने की वजह से ब्याज नहीं चुका पाई थी।
इसी बात को लेकर पडोसी महिला के पति शहिद और खुद महिला ने उसे मित्र नगर के चोराहे पर रोका और मारपीट शुरू कर दी। उसकी ई रिक् शा भी छीन ली गई। मारपीट के बाद सईद अपने घर गया और आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया और परिजन घायल हालत में उसे अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार चालक ने नई कार को टक्कर मारी बोलने पर मारपीट कर दी, केस दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित बैंक देवास रोड़ पर बैंक कॉलोनी के टर्न पर एक कार चालक ने कर्मचारी की नई कार को टक्कर मार दी। जब वह बोलने के लिए गया तो आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया दीनदयाल पिता पन्नालाल समरवाल निवासी एलपी भार्गव मार्ग बुधवार की रात 3 बजे किसी काम से अपनी नई कार लेकर जा रहे थे। इसी दौरान देवास रोड से तेज गति और लापरवाही से एक कार चालक ने आकर पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। जब दीनदयाल ने इसका विरोध किया और बोलने के लिए गए तो कार चालक आरोपी और उसका साथी अरूण राठौड गाली-गलोज कर मारपीट करने लगा। दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी।