अपर आयुक्त की प्रताडऩा से परेशान मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने दिया निगम सभापति को ज्ञापन

उज्जैन, अग्निपथ। मप्र राज्य कर्मचारी संघ शाखा द्वारा जलकर की बकाया वसूली को लेकर अपर आयुक्त पवनसिंह द्वारा कर्मचारियों को प्रताडि़त करने के मामले को लेकर बुधवार को एक ज्ञापन निगम सभापति और कार्यपालन यंत्री को दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि जलकर वसूली को लेकर अपर आयुक्त महोदय को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों को लक्ष्य पूर्ति करने के पश्चात भी मानसिक रूप से परेशान किया गया एवं महिला कर्मचारी को टारगेट बनाकर अपशब्द कहे गए एवं अन्य कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं निलंबन की कार्रवाई करने के लिए आयुक्त द्वारा प्रताडि़त किया जाता है, साथ ही जो बैठक अपर आयुक्त महोदय द्वारा रखी गई उसमें कोई भी अधिकारी गण बैठक में उपस्थित नहीं था।

समय-समय पर जो बैठकर आयोजित की जाती है उसमें पीएचई के कोई भी अधिकारी बैठक में नहीं जाते हैं। कर्मचारी जो जाते हैं उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा टारगेट बनाया जाता है। इसी को लेकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला उज्जैन के द्वारा बुधवार को सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं कार्यपालन यन्त्री केदार खत्री को मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला उज्जैन के द्वारा पीएचई कर्मचारियों के साथ एक ज्ञापन दिया गया।

साथ में कार्यपालन यंत्री महोदय से भी ज्ञापन के माध्यम से चर्चा की गई, जिसमें कार्यपालन यंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों के साथ अप्रैल माह में बैठक कर सबकी समस्या को सुन कर हल किया जाएगा, जिसमें मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ कर के प्रदेश संगठन मंत्री मनोहर गिरी, जिला संयोजक ओम यादव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, अन्नपूर्णा जायसवाल, राजेंद्र तिवारी, राजेंद्र अशोक राव, विनोद श्रीवास्तव, पुष्पा कॉल मालती पवनीकर, रशीद भाई, सुनील सारवाल एवं समस्त पीएचई के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Next Post

बार एसोसिएशन के चुनाव में पहली बार अध्यक्ष पद के 7 प्रत्याशी मैदान में

Wed Mar 26 , 2025
90 नये अभिभाषक प्रथम बार करेंगे मतदान, बैंड सेरेमनी हुई उज्जैन, अग्निपथ। मण्डल अभिभाषक संघ के वर्ष 2025-26 की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और सभी प्रत्याशी जोरशोर से चुनाव प्रचार में लग गए हंै। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय गिरिया द्वारा उपनिर्वाचन अधिकारीगण डॉ. प्रकाश डाबी, सुभाष यादव के […]

Breaking News