तीन साल का बालक खेलते-खेलते गिरा, सिर में चोंट लगने से हो गई मौत

उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामण थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जवासिया में रहने वाले एक 3 साल के बालक की घर के बाहर खेलते समय गिरकर मौत हो गई। कच्ची सडक़ पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोंट लग गई थी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया है।

डेयरी पर काम करने वाले राजकुमार पिता रामप्रसाद नायक का 3 साल क पुत्र विद्युत बुधवार शाम करीब 5 बजे घर के बाहर गिट्टी वाली कच्ची सडक़ पर खेल रहा था। इस दौरान अचानक ठोकर लगने से वह सिर के बल गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोंट लगी सिर से खून नहीं निकला लेकिन नाक और मूंह से खून बहने लगा।

गिरने के बाद वह थोडी देर रोया और बेसूध हो गया। परिजन उसे देखते ही तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने उसका परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस हादसे से पिता राजकुमार और मां सहित पूरा परिवार सदमें में है।

पैदल चल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित बडनगर रोड पर पैदल चल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर कारकर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया भूरालाल पिता बद्रीलाल भिरोडे उम्र 30 साल निवासी पाटियाखेडी इंगोरिया कल शाम दूध लेने के लिए डेयरी पर गया था। वह पैदल सडक़ क्रॉस कर रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में भूरालाल घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

नागझिरी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच भिडंत, दोनों के खिलाफ क्रॉस कायमी

Thu Mar 27 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित गलचिया बस्ती में बुधवार को दो पक्षों के बीच मोटर साइकिल निकालने की बात पर भिडंत हो गई। विवाद इतना बढा कि दोनों ने एक दूसरे पर लठ्ठ , पाइप और लोहे की चेन से हमला कर दिया। दोनों पक्षों दो लोग घायल हुए […]
उज्जैन पुलिस फाइल