उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित गलचिया बस्ती में बुधवार को दो पक्षों के बीच मोटर साइकिल निकालने की बात पर भिडंत हो गई। विवाद इतना बढा कि दोनों ने एक दूसरे पर लठ्ठ , पाइप और लोहे की चेन से हमला कर दिया। दोनों पक्षों दो लोग घायल हुए है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कायमी की है।
पुलिस ने बताया बुधवार दोपहर गलचिया बस्ती के सामने पवन कुशवाह हामूखेडी के साथ मालनवासा निवासी भेरूसिंह पिता सोहन सिंह ने बाइक निकालने की बात पर विवाद किया। गाली-गलोज के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पवन और भैरूसिंह ने एक दूसरे पर लठ्ठ और लोहे की चेन से हमला कर दिया।
मारपीट में पवन के सिर में चोंट लगी और वह लहुलूहान हो गया। वहीं भेरूसिंह भी घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भेरूसिंह की शिकायत पर पवन और पवन की शिकायत पर भेरूसिंह के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
छत्रीचौक गार्डन में जुआ खेलते हुए दो लोगों को पुलिस ने पकडा
उज्जैन, अग्निपथ। खाराकुआं थाना क्षेत्र स्थित छत्रीचौक गार्डन में बैठकर चार लोग जुआं खेल रहे थे। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई तो दो लोग भाग गए और दो जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कायमी की है।
पुलिस ने बताया विष्णु माली निवासी डाबरी पीठा और जफॅर पिता भूरू निवासी मकोडिया आम छत्रीचौक के गार्डन में बैठकर ताश पत्तों से हार-जीत का खेल खेल रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार उनके पास से ताश पत्ते और 300 रुपए बरामद किए।