महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय को मिला नेक ए ग्रेड

उज्जैन, अग्निपथ। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की नवीन कार्य परिषद विश्वविद्यालय के लिए शुभंकर सिद्ध हो रही है तभी तो पहले इंडिया के स्थान पर भारत वाले निर्णय से देश भर में ख्याति मिली तो अब यूजीसी नेक एक्रीडिटेशन में भी पाणिनि विश्वविद्यालय पहली ही बार में ए ग्रेड प्राप्त करके नया कीर्तिमान रच रहा हैं।

कार्यपरिषद सदस्य श्री गौरव धाकड़ ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) सदस्यों का दल ने उज्जैन में महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया था। नेक की टीम ने बहुत ही कड़े और निष्पक्ष मानदंडों पर कार्य करते हुए संस्थान की शैक्षणिक अधोसंरचना, गुणवत्ता आदि का मूल्यांकन किया।

इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. विजय कुमार जेसी ने सभी का आभार मानते हुए बताया कि नवागत कार्य परिषद इस विश्वविद्यालय के लिए शुभंकर सिद्ध हुई हैं। समस्त स्टॉफ के अथक परिश्रम का मैं वंदन करता हूं। कार्य परिषद सदस्य गौरव धाकड़ ने समस्त कार्य परिषद सदस्यों की ओर से कुलगुरु और कुलसचिव समेत नेक कार्य में लगे सभी शैक्षणिक गैर शैक्षणिक स्टाफ का वंदन अभिनंदन किया।

साथ ही यह कहा कि यह तो शुरुआत है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हम विश्वविद्यालय को नवीन कीर्तिमानों की ओर ले जाएंगे। कुलसचिव दिलीप सोनी, नेक प्रभारी डॉ. शुभम शर्मा का भी कार्य परिषद के सभी सदस्यों को ओर से आभार माना।

कलेक्टर के निर्देश पर पुस्तक मेला आज से 6 अप्रैल तक हाट बाजार में आयोजित

उज्जैन, अग्निपथ। एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी ने जानकारी दी कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में पुस्तक मेले का आयोजन 28 मार्च से 6 अप्रैल तक हाट बाजार में किया जाएगा।

मेले में पुस्तक एवं गणवेश की दुकानें जिला पंचायत में लॉटरी सिस्टम से आवंटित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को नगर के 13 विक्रेताओं को दुकान आवंटित की गई। आज प्रात: 11 बजे अन्य विक्रेता जो उपस्थित नहीं हुए उन्हें दुकानें आवंटित की गई। सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह ने सभी पालकों से अपील की हैं की सभी अपने बच्चों के लिए स्कूल में उपयोग में आने वाली सभी सामग्री इस मेले में जाकर 28 मार्च से 6 अप्रेल तक प्राप्त करें।

डीईओ आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि सभी पुस्तक विक्रेताओं को उपस्थित होने क़ो सूचित किया गया हैं। मेले में नगर के सभी पुस्तक विक्रेता अपनी दुकान लगाएंगे। मेले में एक ही जगह सभी स्कूल के उपयोग आने वाली वस्तुए मिलेगी। डीपीसी श्री अशोक त्रिपाठी अनुसार कल अपरान्ह सभी विक्रेता क़ो दुकान दे दी जावेगी।

एडीपीसी गिरीश तिवारी ने जानकारी दी की सभी स्कूलों क़ो सूचित किया हैं की अपने विद्यार्थियों क़ो मेले में ही पुस्तके एवं गणवेश लेने भेजे।

Next Post

सावन महोत्सव के लिये इस बार चार महीने पहले से तैयारी शुरू

Thu Mar 27 , 2025
कलाकारों से महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाईट के जरिए प्रविष्टियां आमंत्रित, 15 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिवर्ष सावन माह में आयोजित किये जाने वाले सावन महोत्सव की तैयारियां इस बार चार महीने पहले से ही प्रारंभ कर दी गई है। महोत्सव […]