सावन महोत्सव के लिये इस बार चार महीने पहले से तैयारी शुरू

कलाकारों से महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाईट के जरिए प्रविष्टियां आमंत्रित, 15 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिवर्ष सावन माह में आयोजित किये जाने वाले सावन महोत्सव की तैयारियां इस बार चार महीने पहले से ही प्रारंभ कर दी गई है। महोत्सव में शामिल होने वाले कलाकारों से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रविष्टियां मांगी गई हैं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा अखिल भारतीय सावन महोत्सव वर्ष 2004 से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव के 20 वें वर्ष के आयोजन हेतु देशभर के कलाकारों से गायन,वादन एवं नृत्य की शास्त्रीय विधाओं में प्रविष्टियां श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाईट पर गूगल फार्म के माध्यम से आमंत्रित की गई है।

इस बार सावन माह 11 जुलाई से प्रारंभ होगा। सावन व भादव माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार की शाम को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिसमें प्रमुख रूप से शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य से जुडे कार्यक्रम होते हैं। इस बार यह 20 वां सावन महोत्व है। जिसके अंतर्गत श्रावण भाद्रपद माह के प्रत्येक सोमवार के पूर्व संध्या पर देश के राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है।

श्रावण महोत्सव-2025 में भाग लेने के लिए इच्छुक कलाकार अपनी जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाईट पर दी गई लिंक पर जाकर मांगी गई जानकारी की पूर्ति कर 27 मार्च 2025 से 15 अप्रैल 2025 शाम 6 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।

नियत दिनांक व समय के उपरांत आवेदन मान्य नहीं होंगे। प्राप्त प्रविष्टियों का अवलोकन कर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चयनित कलाकारों को श्रावण महोत्सव-2025 में प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जायेगा।

Next Post

महाकाल मंदिर में अवैध वसूली के फरार दो आरोपी पुलिस की चंगुल में

Thu Mar 27 , 2025
एक ने सरेंडर किया-दूसरे को पुलिस ने पकड़ा, तीन दिन पहले सरेंडर आरोपी को जेल भेजा उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व भस्म आरती के नाम पर अवैध वसूली मामले में फरार चार आरोपी में से कांग्रेस नेता दीपक मित्तल ने मंगलवार को महाकाल थाने में सरेंडर कर […]
प्रोटोकाल शिखर दर्शन ग्राउंड पर अगर बड़ी एलईडी लगा दी जाये तो बिना अनुमति के भी सैकड़ों लोग यहां से सहजतापूर्वक भस्मारती दर्शन कर सकते हैं।