एक ने सरेंडर किया-दूसरे को पुलिस ने पकड़ा, तीन दिन पहले सरेंडर आरोपी को जेल भेजा
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व भस्म आरती के नाम पर अवैध वसूली मामले में फरार चार आरोपी में से कांग्रेस नेता दीपक मित्तल ने मंगलवार को महाकाल थाने में सरेंडर कर दिया था। अब गुरुवार को पुलिस के हाथ दो और आरोपी लग गए। जिसमें से एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया तो दूसरे को महाकाल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महाकाल मंदिर में वसूली कांड मामले मेें फरार चल रहे दो और आरोपी गुरुवार २७ मार्च को कानून के शिकंजे में आ गये हैं। इनमें से एक आरोपी ने तो महाकाल थाने में सरेंडर कर दिया है जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और भस्मारती के नाम पर चल रहे रैकेट का खुलासा मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन ने दिसंबर में किया था, जिसमें महाकाल थाना पुलिस ने जांच के बाद अपराध क्रमांक- 655/2024 धारा- 318(4), 316(2), 316 (5) बीएनएस में कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया है।
इनमें 10 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिनकी जमानत इधर, आरोपी दीपक मित्तल की हाईकोर्ट में लगी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद मित्तल ने मंगलवार को महाकाल थाने में सरेंडर कर दिया था। गुरुवार को दो अन्य आरोपी भी पुलिस के हाथ लग गए।
एक थाने पहुंचा, दूसरे ने पुलिस ने दबोचा
इस मामले में फरार 3 आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी। मामले में एक फरार आरोपी आशीष शर्मा कोर्ट में पेश हुआ जबकि पंकज शर्मा ने महाकाल थाने पहुंचकर अपने आप को सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने दोनों को गुरुवार २७ मार्च को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
पुलिस को अब एक आरोपी की तलाश
महाकाल थाना पुलिस को अब अवैध वसूली मामले में फरार तीन आरोपी में से आशीष शर्मा, पंकज शर्मा की गिरफ्तारी के बाद विजेंद्र यादव की तलाश है। पुलिस बचे हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
कांग्रेस नेता को जेल भेजा
इसी मामले में एक आरोपी दीपक मित्तल ने सोमवार २४ मार्च को कोर्ट मेें सरेंडर किया था। गुरुवार को दीपक मित्तल की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया।