लोडिंग वाहन में वध करने के लिए ले जा रहे थे चार गोवंश, पांच तस्कर पकड़ाए

उज्जैन, अग्निपथ। तराना थाना क्षेत्र स्थित रोजवास टोल नाके के पास एबी रोड़ से लोडिंग वाहन में काटने के लिए ले जाए जा रहे चार गोवंश पुलिस ने शुक्रवार सुबह बरामद किए हैं। पांच पशु तस्कर दो लोडिंग वाहन में चार गोवंश का वध करने के इरादे से क्रूरता पूर्वक ले जा रहे थे। मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बतायास मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो लोडिंग वाहन में गोवंश को क्रू रता पूर्वक बांधकर वध करने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने एबी रोड पर नाकाबंदी कर मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों को सख्ती से चैक करना शुरू किया। इसी दौरान लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 46 जेडडी 5820 और एमपी 46 जेडई 8871 को चेक करने पर वाहनों में चार गोवंश क्रूरता पूर्वक बांधे हुए पाए गए।

दोनों लोडिंग वाहन के चालकों और साथियों से पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर वाहनों को जब्त किया और थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि इन कैडों को वे वध के लिए कसाई के पास बेचने जा रहे थे।

तस्करों ने अपना नाम अनिल पिता श्रवण शिंदे, जितेंद्र पिता शोभाराम जाधव, राजाराम पिता अशोकनाथ जोगी, विशाल पिता अशोक सिंह नाथ और पवन पिता भीमसिंह बताया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 188/25, 189/25 की धारा 4,6,9 मध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों लोडिंग वाहन भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने मामला जांच कर रही है, पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है कि तस्कर इन कैडों को किसे बेचने के लिए ले जा रहे थे।

Next Post

लैंड पुलिंग योजना के विरोध में विधायक ने बजाये झांझ मंजीरे

Fri Mar 28 , 2025
सुबह के समय गाँव में घूमकर किसानों को जागरुक किया उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में स्थायी कुम्भ नगरी बसाने को लेकर सरकार लैंड पुलिंग करने वाली है। इसके लिए किसानों की 50 प्रतिशत जमीन लेने का फैसला किया गया है। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को किसानों और कांग्रेस नेताओं की […]