नए सत्र से पहले पुस्तक मेला शुरु, शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे नदारद

किताबों पर 10, कॉपियों पर 35 प्रतिशत छूट, पहले दिन कम स्टॉल लगे और अव्यवस्था रही

उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले उज्जैन में अभिभावकों को महंगी किताबों, ड्रेस और अन्य स्कूल सामग्री की खरीदारी में राहत देने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देश पर नीलगंगा स्थित हाट बाजार में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है।
मेले में पुस्तक विक्रेताओं ने अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं, जहां अभिभावकों को किताबों पर 10 प्रतिशत और कॉपियों पर 35 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। हाट बाजार में आयोजित यह मेला 6 अप्रैल तक चलेगा। पेरेंट्स दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक यहां आकर स्कूल की किताबें, कॉपियां और ड्रेस खरीद सकते हैं।

शिक्षा विभाग के अनुमान के मुताबिक करीब 3.6 लाख छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के मेले में शामिल होने की संभावना है। हालांकि, पहले दिन अव्यवस्था देखने को मिली। दोपहर 3 बजे शुरू होने वाले मेले में सिर्फ 5 स्टॉल ही खुल पाए, जबकि दावा किया गया था कि 20 स्टॉल लगाए जाएंगे। कुछ दुकानों पर समय पर कॉपी-किताबें नहीं पहुंची, जिससे अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

अभिभावकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

कुछ अभिभावकों ने मेले की सराहना की, जबकि कुछ ने नाराजगी जाहिर की। प्रतीक्षा शर्मा, जो अपने बेटे के लिए किताबें खरीदने पहुंची थीं, ने कहा, मेले में और दुकानों पर कीमतों में कोई खास अंतर नहीं है, अगर छूट नहीं मिल रही तो मेले का फायदा ही क्या? वहीं, अतिरेक खत्री ने कहा, पिछले साल की तुलना में बेहतर है, डिस्काउंट भी मिला और सारी चीजें एक ही जगह उपलब्ध हैं। भूपेंद्र गायकवाड़ ने इसे अच्छा प्रयास बताया और कहा कि उन्हें 10 प्रतिशत की छूट मिली।

प्रशासन को बेहतर व्यवस्था की जरूरत

मेले की मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार शिक्षा विभाग के अधिकारी पहले दिन नदारद रहे। अभिभावकों का कहना है कि मेले को लेकर बेहतर प्रबंधन होना चाहिए था, ताकि उन्हें वास्तविक लाभ मिल सके।

Next Post

बजट पर चर्चा से पहले ही भाषण समाप्त कर रवाना हुआ विपक्ष

Fri Mar 28 , 2025
एमआईसी द्वारा पारित 4782.51 करोड़ के बजट पर सम्मिलन में हुई चर्चा उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार को निगम का विशेष सम्मिलन आयोजित हुआ। लेकिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पार्षद चर्चा से पूर्व ही हंगामा कर चलते बने। बैठक में कार्यसूची के प्रकरणों को विचार विमर्श उपरांत विगत विशेष सम्मिलन के कार्यवृत्त […]
नगर निगम