व्यापार मेले में बिक रही है मर्सिडीज भी 6 करोड़ की चार बीएमडब्ल्यू भी बिकी

व्यापार मेले में अब तक 22,873 वाहन बिके, 100 करोड़ से अधिक की छूट खरीददारों को मिली

उज्जैन, अग्निपथ। इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे व्यापार मेले में इस बार अब तक 22,873 वाहनों की बिक्री हो चुकी है। जिसमें उपभोक्ताओं को करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व छूट मिली है। 24 फरवरी से शुरू हुआ यह व्यापार मेला 31 मार्च को समाप्त होना है।

मेले में मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसे करोड़ों की कीमत के वाहन की बिक्री भी हो रही है। विक्रमोत्सव-2025 के दौरान व्यापार मेले में बाइक, कार और निजी उपयोग के लिए ओमनी बस के रजिस्ट्रेशन पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस छूट का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अन्य शहरों से भी उज्जैन आकर गाडिय़ों की खरीदारी कर रहे हैं।

कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि, बीते एक माह से चल रहे व्यापार मेले में अब तक 18,140 कारें और 5,633 दोपहिया वाहन बिक चुके हैं। इसमें 3 करोड़ रुपए मूल्य की कार और चार बीएमडब्ल्यू गाडिय़ां, जिनकी कुल कीमत 1.5 करोड़ रुपए है, भी खरीदी गई हैं।

मेले में आने वाले लोगों के उत्साह को देखते हुए व्यापार मेले की अवधि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, जिसके लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। पिछले वर्ष व्यापार मेले में कुल 23,705 वाहन विक्रय हुए थे, जिससे 122.11 करोड़ रुपए की राजस्व छूट प्राप्त हुई थी। इनमें 5,797 दोपहिया और 17,831 चारपहिया वाहन शामिल थे।