1 अप्रैल को अभा टेपा सम्मान हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी को दिया जायेगा

मुख्यमंत्री सहित कलेक्टर-एसपी भी समारोह में करेंगे शिरकत

उज्जैन, अग्निपथ। अन्तरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर 1 अप्रैल को कालिदास अकादमी में 52वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी (मुंबई) आकर्षण का केन्द्र होंगे एवं इनको टेपा सम्मान प्रदान किया जायेगा।
टेपा सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे।

टेपा सम्मेलन में नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, विक्रम विवि कार्यपरिषद सदस्य राजेशसिंह कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह, शहर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता मुरारीलाल पाठक, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी आदि को टेपा अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा करेंगे।

52 वें टेपा सम्मेलन में राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्टेंड अप कॉमेडियन और हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी को प्रदान किया जाएगा। टेपा सम्मेलन में पंडित सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान कवि गौरव शर्मा को, सांदीपनी न्यास टेपा सम्मान कवि जानी बैरागी को, रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान कवयित्री जीनत एहसान को, स्व. रणछोड़सिंह आंजना स्मृति टेपा सम्मान कवि कुलदीप रंगीला को और स्व. किशनलाल जायसवाल स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध हास्य कवि अशोक भाटी को प्रदान किया जाएगा।

टेपा सम्मलेन में मीडिया को प्रदान किये जाने वाले सम्मान के अंतर्गत पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान ख्यात पत्रकार दीपक चौरसिया को, स्व. सत्यनारायण गोयल स्मृति सम्मान पत्रकार बसंत शर्मा को। एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति सम्मान पत्रकार जितेन्द्र सिंह चौहान को एवं स्व. कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति सम्मान भी प्रदान किया जा रहा है। टेपा सम्मेलन में गणेश चिन्तामण शास्त्री पंडा नाहरवाला स्मृति टेपा सम्मान नृत्य शिरोमणि डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार को एवं स्व. आरक्षक आशा बैस स्मृति टेपा सम्मान सीएसपी सुश्री दीपिका शिंदे को प्रदान किया जा रहा है।

कानूनविद स्व. बालकृष्ण उपाध्याय स्मृति टेपा सम्मान हास्य कवि सुनील निराला को प्रदान किया जा रहा है। मानव कला संकेत टेपा सम्मान प्रख्यात चित्रकार गौरी पालेकर को प्रदान किया जा रहा है। टेपा सम्मेलन 8.00 बजे प्रारम्भ होगा। आयोजन श्रोता दर्शकों के लिये नि: शुल्क रहेगा।

Next Post

उज्जैन शहर में 1 अप्रैल से शराबबंदी, माधव क्लब में शराब लाने और पीने पर प्रतिबंध

Mon Mar 31 , 2025
कालभैरव के मदिरा के भोग को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार उज्जैन, अग्निपथ। धर्मधान्य नगरी उज्जयिनी में 1 अप्रैल से शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आदेश पर पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध रहेगा। शहर की 17 दुकानें और 11 बार पूरी तरह बंद हो जाएंगे। इधर शहर के प्रतिष्ठित […]