शहरवासियों को सिटी बस की सुविधा मिलनी चाहिए : महापौर मुकेश टटवाल

शहर में सिटी बस होंगी शुरु….उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड बोर्ड की बैठक आयोजित

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड बोर्ड की बैठक बुधवार को बोर्ड के अध्यक्ष महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रबंध निदेशक निगम आयुक्त आशीष पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कृतिका भीमावत, समिति के प्रभारी सदस्य कैलाश प्रजापत उपस्थित रहे।

बोर्ड की बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष महापौर टटवाल द्वारा कहा गया कि शहरवासियों को सिटी बस के माध्यम से जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह सुविधा मिलें। बसों का संचालन करने वाली कंपनी विनायक टूर एंड ट्रेवल्स को टर्मिनेट किया गया है। कंपनी द्वारा भी अपना पक्ष रखा गया है जिसके लिए बोर्ड के सीईओ एवं आरटीओ द्वारा संयुक्त रूप से जांच अधिकारी बनाते हुए प्रकरण की जांच करवाई गई है। उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्णय किया जाए की सिटी बस का संचालन कब से किया जाना है, शहरवासियों को सिटी बस की सुविधा मिले यही उद्देश्य बोर्ड का होना चाहिए।

इसी के साथ बोर्ड की बैठक में पीएम ई बस अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों के प्रस्ताव जिसमें इस योजना अंतर्गत नगरीय मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की प्रक्रिया प्रचलित है। शहर में ई बसों के संचालन किए जाने हेतु एलओए प्रदाय किए जाने हेतु बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप शिवा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभाकर यादव उप महाप्रबंधक रवि राठौर, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार उपस्थित रहे।

Next Post

जिले की कई प्राचीन बावडिय़ों का हो रहा कायाकल्प

Wed Apr 2 , 2025
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनसहभागिता से शुरू हुई अभिनव पहल, सभी तहसीलों में काम शुरू उज्जैन, अग्निपथ। विगत 30 मार्च से प्रारंभ हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान जल संचय में जन सहभागिता की अभिनव पहल के रुप में संपूर्ण जिले में संचालित किया जा रहा है। यह अभियान […]