यातायात नियमों का उल्लंघन करते थे वाहन चालक, ध्वनि प्रदूषण के लिए भी जिम्मेदार
उज्जैन, अग्निपथ। यातायात नियमों के उल्लंघन और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार दोपहर 12 बजे पुलिस ने दो पहिया वाहनों से जब्त किए गए मोडिफाइड साइलेंसर पुलिस ने बुल्डोजर चलाकर नष्ट कर दिए। इनमें एक विदेशी सुपर बाइक साइलेंसर भी था जिसकी कीमत 1 हजार डॉलर तकरीबन 85 हजार रुपए थी। इसके अलावा पुलिस ने कुल मिलाकर 8 लाख रुपए कीमत के 105 मोडिफाइड साइलेंसर नष्ट किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश भार्गव ने बताया यह विशेष अभियान उन दो पहियां वाहनों पर कें द्रित था जिनमें गैर कानूनी तरीके से मोडिफाइड साइलेंसर लगाए गए थे जिससे अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। पुलिस ने पिछले दिनों लगातार चेकिंग अभियान चलाया जिसमें वाहनों को चिह्नित कर अवैध साइलेंसर जब्त किए गए थे।
जब्त किए गए इन्हीं साइलेंसर को गुरुवार को सार्वजनिक रूप से नष्ट बुल्डोजर की मदद से सडक़ पर एकसाथ रखकर नष्ट किया गया। इसके माध्यम से वाहन चालकों को यह संदेश दिया गया कि कानून का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एडिशनल एसपी भार्गव ने कहा कि अवैध रूप से मोडिफाइड साइलेंसर न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं बल्कि आम नागरिकों खासकर बुजुर्गों, रोगियों और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत असुविधाजनक होते हैं। पुलिस इस तरह के नियम उल्लंघन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए आगे भी ऐसे अभियान जारी रखेगी।