70 हजार रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स ले जाते पकड़ाया तस्कर
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित बडऩगर रोड पर बुधवार रात पुलिस ने एमडी ड्रग्स ले जाते हुए तस्कर को धरदबोचा। वह 70 हजार रुपए कीमत की ड्रग्स लेकर बडनग़र रोड़ की तरफ जा रहा था। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया बुधवार रात बडऩगर रोड पर पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक बाइक पर सवार युवक आता दिखा। जैसे ही उसने पुलिस टीम को चैकिंग करते हुए ेदखा वह दूर से ही भागने लगा। पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो संदेह के आधार पर उसका पीछा किया और सदावल में उसे धरदबोचा।
आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास 5.16 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई जिसकी बाजार में कीमत 70 हजार रुपए है। पूछताछ में उसने अपना नाम इकरार पिता अनिस अब्बास अली निवासी कोटमोहल्ला बताया। पुलिस ने उसे गिर$फ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पहले भी ड्रग्स के साथ पकड़ाया
इकरार पूर्व के पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड हैं। वह पहले भी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार हुए तस्कर से ड्रग्स के स्त्रोंतों का पता लगाया जा रहा है। आरोपी इकरार के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, जान से मारने की धमकी और एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
एक दिन की रिमांड पर लिया
एसआई विकास सिंह देवड़ा ने बताया ड्रग्स तस्कर को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया था। जहां से पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस एमडी ड्रग्स के स्त्रोत पता करने का प्रयास कर रही है इसके माध्यम से बड़े तस्करों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।