सुप्रसिद्ध डॉ. अनिल जैन, एमएस डीएनबी कार्डियो वैस्कुलर सर्जन करेंगे परीक्षण
उज्जैन, अग्निपथ। माधव सेवा न्यास के तत्वावधान में हृदय, हड्डी, फेफड़े, कैंसर, किडनी रोग निवारण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अहमदाबाद, गुजरात के एपिक हॉपिटल के माध्यम से 6 अप्रैल को माधव सेवा न्यास, भारत माता मंदिर, महाकाल मैदान उज्जैन में किया जा रहा है।
इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए माधव सेवा न्यास के ट्रस्टी रितेश सोनी, संयोजक अतीत अग्रवाल, एवं कैंप कन्वेयर अनिल तेजनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर रोगियों के लिए शिविर के दौरान मैमोग्राफी और पेप स्मियर परीक्षण नि:शुल्क किया जाएगा तथा स्त्री रोग कैंसर, मुख कैंसर, स्तन कैंसर आदि रोगियों के चेकअप हेतु वेन 4 से 6 अप्रैल तक माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर में, उपलब्ध रहेगी। इस हेतु उज्जैन शहर के लगभग 20 स्थान पर पंजीयन किया जा रहा है। इस परीक्षण शिविर में हड्डी रोग, फेफड़े रोग, कैंसर रोग, किडनी रोग में नि:शुल्क परीक्षण एवं परामर्श दिया जाएगा।
शिविर में डॉ. अनिल जैन एम. एस. डी.एन.बी. कार्डियो वैस्कुलर सर्जन के साथ कार्डियक सर्जन डॉ. राजन मोदी, डॉ. शील द्विवेदी, डॉ. अपूर्व पटेल, डॉ. कुणाल जैन, डॉ. जॉयल शाह, डॉ. राजेंद्र भुखर, हड्डियों के शल्य चिकित्सक डॉ. सौरभ गोयल, डॉ. धीरज मरोठी जैन, डॉ. पार्थ पारिख, डॉ. मुमताज अली, डॉ. फेनिल दोशी, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. जयकुमार मेहता, कैंसर सर्जन डॉ. भाविन बडोदरिया, डॉ. तरंग पटेल, रीढ़ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ध्रुव पटेल, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. राज मंडोट अपनी सेवाएं देंगें।
सभी हृदय रोग मरीजों से अनुरोध है कि अपनी वर्तमान में करवाई हुई ईसीजी एवं ईको की जांच साथ में लेकर आएं, फेफड़े रोग की जांच हेतु वर्तमान में करवाया हुआ एक्स-रे साथ में लेकर आए जिससे कि आपके उपचार में विलंब नहीं होगा। इस शिविर में कैंसर, फेफड़े एवं किडनी रोग के ख्याति प्राप्त डॉक्टर प्रथम बार आ रहे हैं।
अत: अधिक से अधिक उनकी सेवाओं का लाभ लेकर स्वास्थ्य लाभ लेवे। अत: शीघ्र पंजीयन करवा कर अपना स्थान सुनिश्चित करें। इस हेतु अधिक जानकारी के लिए माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर के मोबाइल नंबर 93005 87529 एवं 7000756700 पर संपर्क कर सकते है। इसके लिए मात्र 50 पंजीयन शुल्क रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि एपिक हॉस्पिटल के पूरे भारत में ख्याति प्राप्त डॉ. अनिल जैन एम. एस. डी.एन. बी, कार्डियो वैस्कुलर सर्जन एवं उनकी पूरी टीम द्वारा विगत 25 वर्षों से अपनी सेवाएं देकर हृदय रोग के 45000 सफल ऑपरेशन किए गए हैं। परीक्षण के बाद इलाज हेतु रोगी के इपिक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद गुजरात जाने पर अस्पताल की ओर से विशेष तौर पर मरीज को अनुदान दिया जाएगा।