राष्ट्रीय क्रांतिवीर अलंकरण समारोह 4 अप्रैल को, अभिनन्दित होंगे मालवा के दो रत्न

उज्जैन, अग्निपथ। 27वां राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन 4 अप्रैल 2025, शुक्रवार को सायंकाल 6.30 बजे से उज्जयिनी के क्षिप्रा तट (दत्त अखाड़ा घाट) पर आयोजित किया जायेगा। आज के इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण छत्तीसगढ़ बस्तर के समाजसेवी होंगे। राष्ट्रीय चेतना के भाव को जगाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आपने बस्तर के आदिवासी कन्याओं को शिक्षित करने एवं सुकमा – बीजापुर हमले के बाद नक्सलवादियों से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई सुनिश्चित करने जैसे अनेक सामाजिक कार्यों में अपने जीवन को समर्पित किया है। इनको 27 वें राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड से अलंकृत किया जायेगा।

शुक्रवार को सायंकाल 6.30 बजे से उज्जयिनी के क्षिप्रा तट (दत्त अखाड़ा घाट) पर आयोजित किया जायेगा। आज के इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण छत्तीसगढ़ बस्तर के शिक्षाविद्, समाजसेवी पद्मश्री श्री धर्मपाल जी सैनी को 27 वें राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड से अलंकृत किया जायेगा।

कार्यक्रम के आयोजक द्वय डॉ. प्रकाश रघुवंशी एवं ओमप्रकाश खत्री ने इस भव्य आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मालवा के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सेवी, लेखक एवं पत्रकार रामचन्द्र रघुवंशी काकाजी के पुण्य स्मरण दिवस 4 अप्रैल को इस आयोजन की शुरूआत 1999 में की गई। जिसमें आज़ाद भारत में राष्ट्रीय चेतना के भाव को जाग्रत करने में किसी भी क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाला व्यक्तित्व इस अलंकरण का हकदार मानकर विगत 26 वर्षों से हमने मेग्सेसे अवार्ड से पुरस्कृत पानी बाबा राजेन्द्रसिंह, समाजसेवी अभिनेता सुनील दत्त, डॉ. किरण बेदी, नोबल पुरस्कार अभिनन्दित कैलाश सत्यार्थी, समाजसेवी मेधा पाटकर, पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद, डॉ. बिन्देश्वरी पाठक, डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री सहित देश की ख्यातीनाम हस्तियों को क्रांतिवीर अलंकरण से सम्मानीत करते आये हैं।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. शैलेन्द्र पाराशर, प्रमुख समाजसेवी सुधीर भाई गोयल ने बताया कि आज के इस आत्मीय आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती कलावती यादव (सभापति उज्जैन नगर निगम) करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय डॉ. अर्पण भारद्वाज, विशेष अतिथि अनिल कालुहेड़ा (विधायक उज्जैन उत्तर), समाजसेवी नारायण यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक यादव, भारत के एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष संजीव सरण, मुंबई, एडवोकेट नरेन्द्र कुमार छाजेड़ एवं डॉ. विजय कुमार महाडिक़ होंगे।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुती के तौर पर राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुती अमित शर्मा देंगे। वहीं गणपति वंदना एवं शिव वंदना से सांस्कृतिक छटा नृत्य गुरु पद्मजा एवं प्रतीभा रघुवंशी के दल द्वारा नृत्य प्रस्तुत करेंगे। साथ ही नगर की शीर्ष सामाजिक संस्था सेवाधाम के कलाकारों के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनामिका शर्मा द्वारा किया जायेगा। आयोजन समिति के सदस्य सोनू गेहलोत, सतीश समदानी, मनोज सक्सेना, सुश्री उमंग पाल ने नगर के गणमान्यजनों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की।

Next Post

बाइक में लगे 8 लाख रुपए कीमत के 105 मोडिफाइड साइलेंसर पुलिस ने नष्ट किए

Thu Apr 3 , 2025
यातायात नियमों का उल्लंघन करते थे वाहन चालक, ध्वनि प्रदूषण के लिए भी जिम्मेदार उज्जैन, अग्निपथ। यातायात नियमों के उल्लंघन और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार दोपहर 12 बजे पुलिस ने दो पहिया वाहनों से जब्त किए गए मोडिफाइड साइलेंसर पुलिस ने […]