चलती कार में लगी आग

मक्सी, अग्निपथ। आगरा-बॉम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाजापुर-मक्सी के बीच गुरुवार दोपहर 3 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। कार में सवार दंपति हादसे समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहे।

पुलिस के अनुसार शाजापुर निवासी कैलाश झाला पत्नी किरण के साथ मक्सी में साढ़ू से मिलने आ रहे थे। जैसे ही वे सतनाम ढाबे के पास पहुंचे कैलाश झाला को कार के अंदर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोककर स्थिति का जायजा लिया और देखा कि धुआं लगातार बढ़ता जा रहा है।

स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उन्होंने तत्काल कार से उतरने का फैसला लिया। दोनों के कार से बाहर निकलते ही अचानक उसमें आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई।

स्थानीय लोगों ने की मदद, दमकल ने पाया आग पर काबू

घटना के दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि किसी के बस में नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शाजापुर और तराना से दमकल की गाडिय़ां भी बुलाई गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी।

शॉर्ट सर्किट बना आग की वजह, पुलिस कर रही जांच

प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कार में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हालांकि, मामले की विस्तृत जांच तराना पुलिस द्वारा की जा रही है, क्योंकि यह क्षेत्र तराना थाना अंतर्गत आता है।

हादसे के बाद दंपति सदमे में

इस दुर्घटना के बाद कैलाश झाला और किरण झाला पूरी तरह सदमे में हैं। हालांकि वे सुरक्षित हैं, लेकिन इस भयावह हादसे ने उन्हें चौका कर रख दिया है।

Next Post

कलेक्टर और एसपी ने अफसरों के साथ बाइक से किया पंचक्रोशी मार्ग का दौरा

Thu Apr 3 , 2025
21 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए उज्जैन, अग्निपथ। पंचक्रोशी यात्रा आगामी 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इसी के मद्देनजर गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अमले के साथ संपूर्ण पंचक्रोशी मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय […]