कलेक्टर और एसपी ने अफसरों के साथ बाइक से किया पंचक्रोशी मार्ग का दौरा

21 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए

उज्जैन, अग्निपथ। पंचक्रोशी यात्रा आगामी 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इसी के मद्देनजर गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अमले के साथ संपूर्ण पंचक्रोशी मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय द्वारा टू- व्हीलर पर सवार होकर पंचक्रोशी मार्ग का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने बाइक चलाई और कलेक्टर उनके पीछे बैठे।

अधिकारीगण सर्वप्रथम नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर के बाहर डॉक्टर की टीम लगाए जाने के निर्देश दिए गए, साथ ही बड़ी एल ई डी स्क्रीन, छाया के लिए टेंट और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि आगामी 21 अप्रैल तक संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। हर पड़ाव स्थल पर दो-दो फायर ब्रिगेड तैनात की जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रथम कौशिक, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।

पिंगलेश्वर पड़ाव स्थल पर पहुंचकर कलेक्टर श्री सिंह ने यहां पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्थाई शौचालय बनाए जाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा मधुमक्खी के छत्ते हटाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पिंगलेश्वर मंदिर परिसर में स्थित परमार कालीन शिवलिंग के दर्शन किए तथा पिंगलेश्वर महादेव के दर्शन किए।

इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा शनि मंदिर पड़ाव स्थल का अवलोकन किया गया। बताया गया कि यहां पर लोग रात्रि में विश्राम करते हैं। रात्रि विश्राम को ध्यान में रखते हुए यहां टेंट, पेयजल और छांव की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे चलित शौचालय की भी व्यवस्था करने की निर्देश दिए।

करोहन पड़ाव स्थल पर पहुंचकर यहां पानी की व्यवस्था करने के लिए टैंकर लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली की केबल को दुरुस्त करने के लिए एमपीईबी को निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा नलवा उपपड़ाव स्थल का अवलोकन किया गया और मंदिर परिसर में स्थित कुएं की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए।

Next Post

ग्रामीण दूध विक्रेता संघ की शिकायत पर नागदा में कार्रवाई

Thu Apr 3 , 2025
तीन डेयरी से दूध के सेम्पल, मिड डे मिल्क सामग्री के लिए सेम्पल नागदा, अग्निपथ। ग्रामीण दुध विक्रेताओं की शिकायत के बाद गुरुवार को फुड एंड सेफ्टी विभाग की टीम शहर में दुध डेयरी संचालकों की जांच करने के लिए शहर में पहुंची। एसडीएम ब्रजेश सोनी के अनुसार फुंड एंड […]