पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई कर गाडिय़ां उठवाईं, घर के सामने जगह नहीं होने पर सडक़ को बना रहे पार्किंग
उज्जैन, अग्निपथ। शहर की सडक़ोंं के चौड़ीकरण करने के बाद वहां पर फोर व्हीलर पार्किंग स्टैंड बना दिया जाता है। यह स्थिति चौड़ीकरण की गईं तीन सडक़ों पर देखा जा सकता है। इसके कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को इस पर संज्ञान लेते हुए प्रेमछाया परिसर के सामने की सडक़ पर खड़ीं फोर व्हीलर को जब्त करते हुए उनको सही गंतव्य तक पहुंचाया।
बहादुरगंज वार्ड क्रमांक 25 में प्रेम छाया परिसर के सामने स्थित सडक़ महापौर के मद से संकरी सडक़ को यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए चौड़ी की गई थी, लेकिन कुछ लोगों द्वारा वहां पर फोर व्हीलर पार्किंग स्टैण्ड समझ कर नियमित रूप से अपने वाहन खड़े किए जा रहे थे। इससे वाहन चालक परेशान हो रहे थे। चेतावनी देने के बाद भी इस मार्ग से वाहनों को नहीं हटाया जा रहा था।
शुक्रवार को यातायात पुलिस ने दलबल के साथ क्रेन से सब गाडिय़ां जब्त कर लीं। ज्ञात रहे कि जब से इस सडक़ का नवनिर्माण हुआ और इसका चौड़ीकरण किया गया है, तब से यहां पर आसपास के लोगों द्वारा इसके फुटपाथ पर अपने फोर व्हीलर वाहन खड़े किये जा रहे हैं। कई बार समाचार पत्रों ने इसकी ओर ध्यान भी आकृष्ट कराया तो भी कार्रवाई नहीं हो रही थी। आखिरकार यातायात पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किये।
दो सडक़ों के किनारों पर भी कब्जा
शहर की दो अन्य सडक़ मालीपुरा से दौलतगंज और कमरी मार्ग से केडी गेट सडक़ का भी चौड़ीकरण किया गया था। यहां पर भी अमूमन यही स्थिति देखने को मिल रही है। मालीपुरा वाली सडक़ पर तो सब्जी बेचने वालों ने कब्जा कर लिया है। दोनों ओर सडक़ के ठेले लगने के कारण यातायात अक्सर बाधित होता रहता है।
वहीं यहां पर भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर अपने सामान बाहर रखे हुए हैं। इसके कारण भी रोड संकरी हो गई है। वहीं बात करें कमरी मार्ग की तो यहां पर भी सडक़ के एक ओर फोर व्हीलर खड़े कर दिये जाते हैें। रही सही कसर दुकानदार अपना सामान बाहर रखकर पूरी कर देते हैं। इस तरह से सडक़ चौड़ीकरण का औचित्य पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।
ज्ञात रहे कि सिंहस्थ को लेकर शहर की प्रमुख पांच सडक़ों का चौड़ीकरण किया जाना है। यदि यातायात विभाग ने इस ओर संज्ञान नहीं लिया तो आगे जाकर यही स्थिति इन सडक़ों की भी रहेगी।