12 दिन पहले संजय नगर में वसूली एवं बिजली काटने गई टीम के साथ हुई थी अभद्रता
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए गई टीम के साथ अभद्रता करने वाले मां-बेटे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है। आरोपियों ने बिजली कंपनी के सहायक यंत्री एवं लाइनमैन पर लठ्ठ निकालकर मारने की धमकी दी थी।उपभोक्ता पर 58 हजार रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया घटना 22 मार्च की है। संजय नगर में रहने वाली प्रेमाबाई पति शिवलाल और उसके बेटे के खिलाफ एमपीईबी के सहायक यंत्री एमके जायसवाल ने शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि प्रेमाबाई ने कईं महिनों से बिजली का बिल जमा नहीं किया। इसलिए उन पर बिजली का बिल बढकऱ 58 हजार रुपए से ज्यादा हो गया था। कईं बार उन्हें सूचना प्रेषित की गई लेकिन बिजली बिल नहीं जमा किया गया।
इस पर टीम संजय नगर में वसूली के लिए पहुंची थी। उपभोक्ता को समझाइश दी गई कि बिजली बिल जमा नहीं होने की स्थिति में कनेक्श् ान विच्छेद किया जाएगा। लाइनमैन शोभाराम बिसेन और बिलाल एहमद कनेक् शन काटने की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे। इसी दौरान प्रेमाबाई और उसके पुत्र नवीन ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
बिजलीकर्मियों को धक्का भी दिया और लठ्ठ निकालकर धमकाया। उन्होंनें जब्त की गई कैबल भी छुडाने का प्रयास किया। घटना के बाद सहायक यंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचाया।
इसके बाद नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन की जांच करने के बाद प्रेमाबाई पति शिवलाल और उसके पुत्र नवीन पिता शिवलाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 132,296, 3(5) के तहत शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।