शराब पीकर वाहन चलाने वाले आरोपी के खिलाफ 19 हजार रुपए का जुर्माना

कार्रवाई में जब्त अवैध शराब ले जा रहा ट्रक।

उज्जैन, अग्निपथ। शराब बंदी के बाद पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती का रूख अपना लिया है। इसी कड़ी में तराना पुलिस ने एबी रोड ग्राम बंजारी में बाइक चालक के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया बाइक क्रमांक एमपी 13 ईएम 0577 के का चालक दीपक पिता कैलाश शर्मा उम्र 24 साल शराब के नशे में मक्सी से शाजापुर की तरफ जा रहा था। वह नशे में धुत्त होने से अपने-आपको संभालने की स्थिति में भी नहीं था। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली और मेडिकल परीक्षण कराया तो डॉक्टर द्वारा शराब पीना प्रमाणित हुआ।

पुलिस ने 185 मोटर व्हिकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने उस पर 19 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया। पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों, बिना नंबर के वाहनों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध शहर के प्रमुख चौराहे पर प्रतिदिन चेकिंग की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

नशे के लिए पैसों का जुगाड़ नहीं हुआ तो युवक ने फांसी लगाई, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। नशे ने फिर एक युवक की जान ले ली। 3 साल की बेटी, 7 माह के बेटे को अनाथ तथा वृद्ध मां और पत्नी को बेसहारा छोडकऱ नशे के लिए व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। रात को पत्नी और बच्चों के बीच बिस्तर से उठकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र पिता रमेशचंद्र श्रीवास्तव उम्र 31 वर्ष निवासी ढांचा भवन ने गुरुवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उसकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे। उसकी मां सुनीता श्रीवास्तव शासकीय स्कूल में नौकरी करती है। घर का संचालन मां ही करती थी । वह कुछ सालों से नशे का आदी हो गया था।

गुरूवार को भी वह स्मैक पीने के लिए परेशान हो रहा था कहीं से भी नशे के लिए रुपए का इंतजाम नहीं हो रहा था। उसने मां से भी रुपए मांगे तो उन्होंने नशा करने के लिए रुपए देने से इनकार कर दिया था। रात को वह अपने कमरे में पत्नी को परेशान कर रहा था लेकिन पत्नी के पास भी नशे के लिए रुपए नहीं थे।

जैसे-तैसे पत्नी ने बच्चो को खाना खिलाया और सो गई। इसी बीच देर रात युवक उठा और अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उसकी पत्नी शोभा नींद से जागी तो उसे फंदे पर लटका देखकर शोर मचा दिया। आवाज सुनकर मां सुनीता और पड़ोसी भी आ गए।

लोगों ने उसे फंदे उताकर कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

दो बार नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया लेकिन नहीं छूटा नशा

मृतक राजेंद्र को कुछ सालों से नशे की लत लग गई थी। उसकी मां शासकीय स्कूल में नौकरी करती है। पत्नी और दो बच्चे हैं।परिजनों ने बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी जिससे उसे दो बच्चे हैं। एक बच्चे की उम्र मात्र 7 माह है। राजेंद्र को दो बार उसकी मां सुनीता और पत्नी शोभा ने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। कुल मिलाकर वह 11 महीने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती रहा लेकिन उसका नशा नहीं छूटा। नशे के कारण वह खुद परेशान हो गया था।

 

Next Post

सदावल से पकड़ाए एमडी ड्रग्स के तस्कर ने दो लोगों के नाम बताए.. एक से ड्रग्स लेता और दूसरे को देता था

Fri Apr 4 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना पुलिस ने बडऩगर रोड़ पर चैकिंग के दौरान दो दिन पहले एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसका एक दिन का रिमांड लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दो लोगों के नाम कबूल किए हैं एक से वो ड्रग्स […]