सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय नाम बदलने का प्रस्ताव कार्य परिषद ने किया पारित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में नए नाम की घोषणा की थी

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने शुक्रवार को आपातकालीन बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में नए नाम की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय का नाम अब सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय होगा। इस घोषणा के समय राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद थे। कार्यपरिषद सदस्य राजेश सिंह कुशवाह ने बताया कि विक्रम संवत के प्रणेता सम्राट विक्रमादित्य उज्जैन के शासक थे। विश्वविद्यालय की स्थापना उनके नाम पर हुई थी। मध्य प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों की तरह अब इस विश्वविद्यालय के नाम में भी महापुरुष का पूरा नाम जुड़ेगा।

कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए। इनमें रूपचंद पमनानी, डॉ. संजय वर्मा, वरूण गुप्ता, मंजूषा मिमरोट, डॉ कुसुम लता निगवाल, डॉ गीता नायक, डॉ एसके मिश्रा, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ कमलेश दसोरा, डॉ दीपक गुप्ता,  कामरान सुल्तान, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा पवन चौहान मौजूद थे। बैठक का संचालन कुल सचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने किया। अब यह प्रस्ताव आगे की कार्रवाई के लिए शासन को भेजा जाएगा।

ऐसे होगी नाम बदलने की प्रकिया

विक्रम विश्वविद्यालय का नाम सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय करने के लिए कार्यपरिषद की बैठक का प्रस्ताव शासन को पहुंचाया जाएगा। शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को मंत्री परिषद और राजभवन में भेजा जाएगा। इसके बाद विश्वविद्यालय का नाम बदलने का नोटिफिकेशन जारी होगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद विक्रम विश्वविद्यालय के सभी कार्य व्यवहार, अंकसूची, उपाधि, दस्तावेज सहित सभी प्रशासनिक कार्य में नया नाम सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय किया जा सकेगा।

Next Post

प्रीति जैन हत्याकांड का खुलासा : पड़ोसी यशवर्धन निकला आरोपी एक दिन का रिमांड मिला

Fri Apr 4 , 2025
जैन समाजजनों द्वारा पुलिसकर्मियों का सम्मान नागदा, अग्निपथ। डॉ. शर्मा गली निवासी प्रीति जैन हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी मयूर खंडेलवाल, सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, टीआई अमृतलाल गवरी ने पुलिस थाने में प्रेसवार्ता लेकर किया। एएसपी खंडेलवाल के अनुसार 24 मार्च को यशवर्धनसिंह पिता पवनसिंह सोलंकी अपने घर पर प्रतिदिन […]