सदावल से पकड़ाए एमडी ड्रग्स के तस्कर ने दो लोगों के नाम बताए.. एक से ड्रग्स लेता और दूसरे को देता था

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना पुलिस ने बडऩगर रोड़ पर चैकिंग के दौरान दो दिन पहले एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसका एक दिन का रिमांड लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दो लोगों के नाम कबूल किए हैं एक से वो ड्रग्स लाता था और दूसरे को बेचता था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया बडऩगर रोड पर चैकिंग के दौरान ड्रग्स की तस्करी में शामिल आरोपी इकरार पिता अब्बासी निवासी कोटमोहल्ला को 5.16 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। वह पुलिस चैकिंग पाइंट देखकर भागने की फिराक में था और सदावल की तरफ भागा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और तलाशी ली तो उसके पास 70 हजार रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद हुई।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। ड्रग्स सप्लाई की चैन पकडऩे के लिए पुलिस ने न्यायालय से आरोपी तस्कर का एक दिन का रिमांड मांगा था। रिमांड अवधि में उसने दो अन्य तस्करों के नाम बताए एक उज्जैन का है लेकिन देवास में ड्रग्स तस्करी करता है दूसरा आरोपी भी उज्जैन का ही है जो उसे ड्रग्स की सप्लाई करता था।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स तस्करी के मुख्य आरोपियों तक पुलिस पहुंच सकती है।

Next Post

सिंहस्थ के लिए उज्जैन में 500 अस्थाई अस्पताल बनाने के निर्देश

Fri Apr 4 , 2025
50 हजार टॉयलेट और 16 हजार सफाईकर्मी लगेंगे, व्यवस्था जुटाने के भोपाल से आये निर्देश उज्जैन, अग्निपथ। साल 2028 में लगने वाले सिंहस्थ में 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु उज्जैन आ सकते हैं। इन सभी के लिए व्यवस्था जुटाने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए हैं। सिंहस्थ मेले के दौरान […]
सिंहस्थ 2028