तीनों मृतक उज्जैन से नलखेड़ा दर्शन को जा रहे थे, दूसरी बाइक के तीनों सवार घायल
नलखेड़ा, अग्निपथ। उज्जैन-कोटा नेशनल हाईवे 552 जी पर आगर जिले के ग्राम बर्डा बरखेड़ा जोड़ पर शनिवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में भाई-बहन सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हैं। दोनों बाइक पर सवार लोग देव-दर्शन के लिए जा रहे थे।
आगर जिला अस्पताल की पुलिस चौकी पर पदस्थ एएसआई संतोष वर्मा ने बताया कि आगर-सुसनेर मार्ग पर स्थित ग्राम बर्डा बरखेड़ा जोड़ के समीप दो बाइक की भिड़ंत में युवती सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर घायल हुए थे। जिनमें सेे दो घायलों को ज्यादा गंभीर स्थिति होने से उज्जैन रैफर किया गया था। जिसमें से एक की उज्जैन में मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक नवरात्रि की अष्टमी होने से उज्जैन निवासी राजू बाइक पर बहन काजल व दोस्त आकाश के साथ मां बगलामुखी के दर्शन करने बाइक से नलखेड़ा जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार महेश पिता कालूलाल, दिनेश पिता रामचंद्र सुमन, सोनू पिता बालचंद सुमन निवासी रायपुर जिला झालावाड़ राजस्थान से आगर में मोती सागर तालाब किनारे स्थित भेरू महाराज मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे।
इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे बर्डा बरखेड़ा जोड़ के समीप दोनों गाडिय़ों में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें उज्जैन निवासी काजल और उसके भाई के दोस्त आकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि काजल के भाई राजू और दूसरी बाइक पर सवार तीनों लोगों को भी घायल हालत में आगर अस्पताल लाया गया।
जहां गंभीर हालत होने पर राजू व सोनू पिता बालचंद सुमन को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर किया गया। बताया जाता है कि राजू की उज्जैन में मौत हो गई। बाकी दोनों घायलों महेश व दिनेश का उपचार आगर में जारी है। वहीं दोनों मृतकों के शव को भी शासकीय जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द किए जाएगा।