चांदी के पात्र से लगाया माता को मदिरा का भोग

नगरवासियों की सुख समृद्धि के लिए अष्टमी पर हुई नगर पूजा

उज्जैन, अग्निपथ। नगरवासियों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर चैत्र माह की नवरात्रि के अंतिम दिन महाअष्टमी पर श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाली नगर पूजा का निर्वहन किया गया।

शनिवार को 24 खंबा स्थित माता महामाया और महालाया माता को चांदी के पात्र में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी महाराज, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, समाज सेवी नारायण यादव, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमाननद पूरी महाराज, महामंडलेश्वर माता आनंदमयी माता, महामंडलेश्वर रामकृष्णनन्द गिरी महाराज ने मदिरा का भोग लगाया। चैत्र नवरात्रि में कई वर्षों से श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा नगर पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को प्रात: 8 बजे चौबीस खंबा माता मंदिर से नगर पूजा प्रारंभ हुई। यात्रा के संबंध में बताते हुए श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि प्राचीन समय से नगर पूजा होती आ रही है। उज्जैन वासियों की सुख समृद्धि के लिये 28 किलोमीटर मार्ग में मदिरा की धारा एक हांडी में लेकर कोटवार चलते हैं और रास्ते में आने वाले प्रमुख देवी मंदिर और भैरव मंदिरों में नए ध्वज और चोला चढ़ाया जाता है।

वही कुछ देवी मंदिरों में मदिरा चढ़ाने की परंपरा है, वहां माता रानी को पूजन सामग्री के साथ मदिरा का भोग लगाया गया। नगर पूजा का रात 8 बजे अंकपात मार्ग स्थित हांडी फोड़ भैरव पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में बैंड बाजों के साथ भक्तगण माता के जयकारे लगाते चले।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता डॉ. गोविंद सोलंकी ने बताया कि यात्रा के पश्चात 6 अप्रेल को बडऩगर रोड स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में भव्य कन्या पूजन के साथ भक्तों का भंडारा आयोजित किया जायेगा।

नगर पूजा में निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर चारधाम मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी सुमनआनंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी भागवत आनंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णनन्द महाराज, देव गिरी महाराज जूना अखाड़ा, सुरेशानन्द पूरी महाराज सहित सभी अखाड़ों के संत महंतों के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण शामिल हुई।

नगर पूजा के लिए श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़े से जुड़े कई महामंडलेश्वर और अखाड़े के पदाधिकारी हरिद्वार सहित अन्य स्थानों से उज्जैन आये। अखाड़ा परिषद के समन्वयक डॉ राहुल कटारिया, संजय दिवटे, भगवान सिंह, रणजीतजी, पप्पूजी, मनीष सोनी सहित अन्य भक्त नगर पूजा में साथ थे। यह जानकारी अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता डॉ. गोविंद सोलंकी ने दी।

Next Post

माँ चामुंडा के आंगन में किया 1100 से अधिक कन्याओं का पूजन

Sat Apr 5 , 2025
देवी माता का स्वरूप होती हैं कन्याएं: विधायक पण्ड्या रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। हमें बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास करना चाहिए। कन्याएं देवी मां का स्वरूप होती हैं। सरकार बेटियों के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं। उनका लाभ अवश्य ले। उक्त […]