अध्यक्ष पद के 7 उम्मीदवार सहित 36 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा आज फैसला, 1621 मतदाता सदस्य करेंगे मतदान
उज्जैन, अग्रिपथ। मंडल अभिभाषक संघ 2025-26 के निर्वाचन के लिए आज सोमवार 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो 4 बजे तक चलेगी। 1621 मतदाता सदस्य अध्यक्ष के साथ उम्मीदवार सहित 36 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कार्यकारिणी में चार महिला प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित की गई हैं। मुख्य पदों पर कड़ा मुकाबला होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय गिरिया ने जानकारी देते बताया कि सुबह प्रत्याशियों के समक्ष मतदान पेटी सील की जाएगी। इसके बाद मतदान शुरू कराया जाएगा। चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराए जाएंगे। मत पत्र पर बारकोड भी अंकित किया गया है। मतदान केंद्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे एवं मतदान प्रक्रिया का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी कराया जाएगा।
उपनिर्वाचन अधिकारियों को परिचय पत्र सौंपे
उपनिर्वाचन अधिकारी सुभाष यादव, डॉ. प्रकाश डाबी, सचिव निर्वाचन विष्णु दीक्षित सहित सहायक निर्वाचन अधिकारियों में राजेश जोशी, अशोक माहेश्वरी, सचिन नागर मिडिया प्रभारी निर्वाचन विश्वास डायमा, देवाशीष शास्त्री, रजनीकांत बाकलिया, राहुल विपट, संतोष सिसौदिया, गोपाल हिरावत, दीनदयाल समवाल, चेतन नाईक, शैलेष जायसवाल, अभिजीत शर्मा, लोकेश व्यास, गोपाल खियाणी, दीपक कुमावत, उमेश भुजाडे, शिवांश बाघेला, एस.एन.जोशी, निर्मल राजपूत, निलम सिसौदिया, ललित चौहान, मंजू फतरोड, स्मृति राजपूत, अर्पित जैन, रितम गिरिया, रजनी पटेल, आयुषी जैन, रितु मालवीय, प्रदीप दतोदिया, को अलग-अलग कार्यभार सौंप कर ड्यूटी लगाते निर्वाचन अधिकारियों को परिचय पत्र भी वितरित किए गए।
अध्यक्ष पद के लिये तगड़ी उम्मीदवारी
अध्यक्ष पद पर 7 उम्मीदवार अभिभाषक भूपेंद्र सिंह कुशवाहा, गोविंद शर्मा गुरु, महेंद्र सोलंकी, मनोज यादव, ओम सारवान, संजय गोयल, विकास कपूर। उपाध्यक्ष पद पर मुकेश आर उपाध्याय सुरेंद्र मेहता स्नेहिल गहलोत सचिव पद पर अभिभाषक मुकेश अग्रवाल प्रकाश चौबे श्रीमती रीति कटारिया शैलेश मानना। कोषाध्यक्ष पर देवेंद्र शर्मा हेमंत गिरजे श्रीमती सुनीता अहिरवार सह सचिव अधिवक्ता कल्याण पद पर बाबूलाल चौहान संदेश परिहार सहसचिव पुस्तकालय पर महिला आरक्षित पद पर श्रीमती कमलेश अहिरवार श्रीमती सुमनलता चौरसिया।
कार्यकारिणी सीट पर चार महिला अभिभाषक। आरक्षित पद पर श्रीमती आरती सिंह श्रीमती ममता जोशी श्रीमती प्रभा बैरागी श्रीमती वंदना जैन कुचेरिया निर्विरोध निर्वाचित अन्य मे अंकित खराड़ी आशीष भदाले भारत मालवीय दशरथ परमार गुंजन गोयल नवीन जायसवाल राजेश कुमार कपिल रवि शर्मा विजय कुमार जायसवाल वीरेंद्र गुर्जर उस्मान गनी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
उम्मीदवारों ने कोठी परिसर सहित अभिभाषक संघ परिसर एवं संपूर्ण कोर्ट परिसर को बैनर पोस्टर प्रचार सामग्रियों से पाट दिया है। हालांकि निर्वाचन अधिकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र पर प्रचार प्रसार सामग्री नहीं लगाने के लिए अपील जारी की है। एवं निर्वाचन अधिकारियों ने संघ परिसर में नियमावली के तहत सूचना पटल बैनर लगवाया है। संघ में कांग्रेस भाजपा के कई नेता भी सदस्य होने से मतदान करने के लिए पहुंच सकते हैं। जानकारी मंडल अभिभाषक संघ निर्वाचन मीडिया प्रभारी सचिन नागर द्वारा दी गई।