गुजराती सेन समाज के 40वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 34 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

उज्जैन, अग्निपथ । मध्यप्रदेश गुजराती सेन समाज कल्याण समिति व रजिस्टर्ड युवा संगठन उज्जैन के तत्वावधान में गुजराती सेन समाज का 40वां सामूहिक विवाह सम्मेलन में आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों के 34 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअली जुडक़र नवविवाहितों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं सामूहिक विवाह समिति को सफल आयोजन की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रदेश संरक्षक भरत भाटी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा, युवा संगठन सचिव जितेन्द्र सेन सारोला ने संयुक्त रूप से बताया कि सर्वप्रथम सेनजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. राज्य केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नन्द किशोर वर्मा ने की।

मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा रहे। कार्यक्रम मे नेता प्रतिपक्ष रवि राय, पार्षद सुशील श्रीवास, भाजपा नेता हर्षवर्धनसिंह एवं उपाध्यक्ष नितिन सेन, समाज के बाबूलाल परमार, प्रदेश महासचिव राधेश्याम वर्मा, प्रदेश युवा अध्यक्ष बालकृष्ण वर्मा, राकेश राजहंस विजयागंज मंडी, शैलेंद्र वर्मा तराना, मणिशंकर वर्मा, संदीप सेन झाबुआ, संतोष वर्मा सांवेर, सुभाष भाटिया, संतोष वर्मा देवास, संजय वर्मा लोद, मनीष वर्मा, तोबरीखेड़ा, जगदीश गोयल देवास, मनीष गोयल, भरत वर्मा, राजेश लक्की, विक्रम भाटी, शिव भाटी, जितेन्द्र राठौर, सोहन भाटी, जितेन्द्र बालाजी, विष्णु वर्मा, शंकर चौहान, सागर सेन, संदीप वर्मा, विजय रॉयल, ओम वर्मा, अशोक वर्मा, ओम वर्मा रुलकी, मोहन गोयल, पंकज वर्मा, दिनेश दानीगेट, संजय रंथभंवर, संजय चौहान, राजेश गहलोत, परमानंद सेन, हरीश परमार, अरुण वर्मा, महेश भाटी, सचिन भाटी, राहुल भाटी, नाना भाटी, अशोक परमार, मनोज परमार, गोविन्द वर्मा, ओम रंथभंवर, मिथिलेश सेन, हेमंत सेन समाज के हजारो की संख्या मे समाजजन शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन दुर्गा शंकर देवड़ा ने किया एवं अंत में आभार विवाह समिति अध्यक्ष संतोष भाटी एवं महेंद्र वर्मा बाहुबली ने माना।

Next Post

नागपुर के संतरे की टक्कर में आया आगर मालवा का संतरा

Sun Apr 6 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। गर्मी बढ़ते ही संतरा की पूछ परख बढ़ गई है। नायब तहसीलदार ने विगत दिनों बड़ागांव क्षेत्र का निरीक्षण कर बताया कि बाजार में नागपुर के संतरे की टक्कर में आगर मालवा का संतरा आ चुका है। जो अपने आप में लोकल से ग्लोबल की ओर जा रहा […]