खरगोन, अग्निपथ। भावसार क्षत्रिय समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से प्रारंभ हुई थी, जिसका रविवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन रामनवमी पर कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दोपहर 12 बजते ही श्रीराम मंदिरों के पट खुले। अपने आराध्य के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
समाज के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि श्रीराम द्वारा मंदिर समिति अध्यक्ष रवि धारे द्वारा दोपहर 12 बजे महाआरती की गई। महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। इससे पूर्व मंदिर पुजारी सुशील अत्रे द्वारा भगवान श्रीराम का अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया।
दोपहर 2.30 बजे भावसार मोहल्ला स्थित मंगल भवन में स्वर्णिम विवाह उत्सव का आयोजन किया गया। समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार एवं महिला मंडल अध्यक्ष डिंपल भावसार ने बताया कि समाज के ऐसे जोड़े जिनके विवाह को 50 वर्ष पूर्ण करने जा रहे है या कर चुके है, उनके लिए समाज पहली बार स्वर्णिम विवाह उत्सव आयोजित हुआ।
10 जोड़े 1979 के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल थे
इस आयोजन में दंपतियों का न सिर्फ विवाह हुआ, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया गया। सन 1979 में समाज का पहला सामूहिक विवाह हुआ था, उसमें शामिल जोड़े भी इस उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान 37 जोड़ों की एक साथ वैवाहिक वर्षगांठ का आयोजन किया। जिसमें 10 जोड़े सन् 1979 में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल थे। समाज सचिव सुनील भावसार एवं कोषाध्यक्ष राजेश भार्गव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विवाह के पवित्र रिश्तों का महत्व समझाना, परिवार को संगठित करना है व बडे-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना है। अगर परिवार संगठित रहेगा तो समाज संगठित रहेगा और समाज संगठित रहेगा तो देश संगठित रहेगा।
वास्तविक आनंद यही है कि चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही
मीडिया प्रभारी रोहित भावसार ने बताया कि समाज द्वारा आयोजित स्वर्णिम विवाह उत्सव कार्यक्रम में आनंद विभाग के जिला समन्वयक केबी मंसारे भी शामिल हुए। उन्होंने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहां कि जीवन में वास्तविक आनंद यही है कि पापा-मम्मी दादा-दादी के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है।
धन दौलत संपत्ति से वह आनंद नहीं आएगा, जो जीवन में स्वयं के परिवार के साथ रहकर महसूस करें। दादा-दादी को शादी वर्षगांठ पर नाती-पोते नृत्य करते आम लोग खुशहाल हुए। उन्होंने कहां कि मप्र शासन आनंद विभाग से जरुर जुड़े और ऐसे नवाचार प्रदेश में अनुकरणीय है।
रामद्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार आधुनिकीकरण एवं गार्डन निर्माण का भूमिपूजन
समाज उपाध्यक्ष लोकेश एवं अभिषेक भावसार ने बताया कि रामनवमी के शुभ अवसर पर श्रीरामद्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार आधुनिकीकरण एवं गार्डन निर्माण का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने किया। भुमिपुजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती नंदा ब्राह्मणे, नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी सहित समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार एवं संचालक मंडल उपस्थित था। भंडारा समिति अध्यक्ष गोपाल भावसार ने बताया कि रामनवमी पर शाम 6.30 बजे से भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन में समाजजनों के लिए भंडारा भी आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में संचालक मंडल के सभी सदस्य सहित महिला मंडल का सराहनीय योगदान रहा।
भावसार समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
रामनवमी के अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के आशीष मल्लीवाल, जितेंद्र भावसार व पवन भावसार ने बताया कि समाज के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न संकाय में श्रेष्ठतम अंक प्राप्त किए है।
साथ ही जी एवं नीट, आर्ट, कल्चर, स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स आदि विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समाज द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र के साथ मोमेंटो, टी-शर्ट, वाटर बेग प्रदान किए। खप्पर समिति अध्यक्ष डॉ मोहन भावसार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान खप्पर कार्यक्रम के आठ सदस्यों व कलाकारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।