वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मक्सी में मौन प्रदर्शन

मुस्लिम समुदाय ने जताई आपत्ति

मक्सी, अग्निपथ। देशभर में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर उठ रही आपत्तियों के बीच शाजापुर जिले के मक्सी नगर में भी इसका शांतिपूर्ण विरोध दर्ज किया गया। शुक्रवार को नगर के तकिया चौक स्थित मदीना मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की और बिल के प्रति अपना मौन विरोध प्रकट किया।

प्रदर्शन के दौरान मस्जिद परिसर में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, युवा और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से मांग की कि इस विधेयक को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, क्योंकि यह अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के अधिकारों का हनन करता है।

समाजजनों ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की आस्था और सेवा कार्यों से जुड़ी होती हैं। ऐसे में बिना व्यापक चर्चा और सहमति के किसी प्रकार का संशोधन न केवल असंवैधानिक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी घातक हो सकता है।

इस अवसर पर मौन प्रदर्शन के माध्यम से एक शांति पूर्ण संदेश दिया गया कि समुदाय अपने अधिकारों को लेकर सजग है और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

Next Post

शादी के 50 साल वाले जोड़ों का भावसार समाज ने मनाया स्वर्णिम विवाह उत्सव

Sun Apr 6 , 2025
खरगोन, अग्निपथ। भावसार क्षत्रिय समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से प्रारंभ हुई थी, जिसका रविवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन रामनवमी पर कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से […]
भावसार समाज ने मनाया स्वर्णिम विवाह उत्सव

Breaking News