उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने मुंबई से उज्जैन आए श्रद्धालु सचिन पांचाल की मौत हो गई। वह अपने साथी गणेश कुलाए के साथ शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे। रविवार दोपहर दोनों ने महाकाल के दर्शन किए। मंदिर में तैनात मेडिकल टीम ने प्रारंभिक उपचार करने के बाद सिविल अस्पताल रेफर किया। जहां डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया।
गणेश कुलाए ने बताया कि दर्शन के बाद महाकाल लोक में भ्रमण कर रहे थे, तभी सचिन को चक्कर आने लगे। मैंने पानी पिलाया और आराम करने को कहा। इसी दौरान सचिन को उल्टी भी हुई। मेंने मंदिर में तैनात मेडिकल टीम तुरंत सूचना दी। टीम ने जांच की, तो सचिन की पल्स रेट कम पाई। उन्होंने जिला अस्पताल ले जाने को कहा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने चेक कर सचिन को मृत घोषित कर दिया। मामले में सोमवार को महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके साथी गणेश को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्टअटैक माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा।