गरोठ फोरलेन पर रास्ते में पड़े पाइप में घुसा बाइक सवार किशोर, एक घंटे तड़पता रहा

पता चलने पर परिजन खुद ले गए अस्पताल, मौत-जिम्मेदारों पर लगाया लापरवाही का आरोप

उज्जैन, अग्निपथ। शंकपुर से ग्राम तुलाहेड़ा के बीच गरोठ फोरलेन पर सडक़ के एक साइड में रखे हुए सीमेंट के पाइप से टकराकर एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के समय पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदारों की लापरवाही से मौत हुई है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया विशाल पिता जीवन परमार उम्र 16 साल 10 वीं कक्षा का छात्र था। मूलरूप से वह इंगोरिया का रहने वाला है लेकिन पिता जीवनसिंह की नौकरी उद्योगपुरी की एक फैक्टरी में होने से परिवार सहित वह ओद्योगिक क्षेत्र में निवासरत था।

शनिवार को विशाल की बहन उसके माता-पिता से मिलने आई थी और सोमवार सुबह वह बहन को वापस उसके ससुराल छोडऩे गया था। घर वापस लौटते वक्त शंकरपुर- तुलाहेडा के बीच फोरलेन की सडक़ पर एक साइड मेें रखे सीमेंट के पाइप उसे सूर्य की रोशनी के कारण दूर से दिखाई नहीं दिए। तेज गति होने से करीब आने पर वह बाइक को नियंत्रण में नहीं कर पाया और पाइप में जा घुसा।

पाइप में घुसी बाइक ऊपर चढकऱ 10-15 फीट आगे जाकर गिरी। इससे पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गया और विशाल को गंभीर चोंट आई। हादसे के बाद यहां लोग एकत्रित हो गए। उसके मोबाइल से फोन कर किसी ने परिजनों को सूचना दी।

इस पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस पर कॉल किया लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नहीं आई। इसके बाद परिजन उसे खुद कार का इंतजाम कर अस्पताल लेकर आए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के मामा राजेश राठौर ने बताया कि उनके भानजे की मौत जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण हुई।

उन्होंने आरोप लगाया कि सडक़ के बीचोंबीच पाइप रखे गए और सडक़ बंद भी नहीं की गई। इसके अलावा जब एक्सीडेंट हुआ उसके एक घंटे बाद तक विशाल घटनास्थल पर तड़पता रहा। समय पर उसे उपचार मिल जाता तो शायद उसकी जान नहीं जाती। विशाल को अस्पताल लाने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Next Post

मायके में रह रही पत्नी के ससुराल जाने से मना करने पर पति ने चाकू से कर दिया जानलेवा हमला

Mon Apr 7 , 2025
तलाक के लिए कोर्ट में केस चल रहा इसके बावजूद पति करता परेशान उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित सिलाई कंपनी के समीप महिला पर उसके ही पति ने चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया। महिला पति की शराबखोरी और मारपीट के कारण दो साल से मायके में रह रही […]