युवक ने प्रताडऩा से तंग आकर दे दी जान
उज्जैन, अग्निपथ। ब्याजखोरों का ब्याज वसूली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तराना के एक युवक से सूदखोर 2 हजार रुपए के बदले 300 रुपए प्रतिदिन का ब्याज पैनल्टी के रूप में वसूल रहे थे। ब्याज नहीं देने पर धमकियां दे रहे थे। युवक इतना परेशान हुआ कि उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
तराना में रहने वाले 19 वर्षीय अभिषेक मालवीय ने सूदखोरों से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वह 2 हजार रुपए की उधारी के बदले 300 रुपए रोजाना ब्याज पैलल्टी भर रहा था। जब वह ब्याज दे देकर परेशान हो गया तो उसने आरोपियों का फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर सूदखोरों ने उसे मैसेज कर धमकाया कि फोन नहीं उठाया तो सुबह खुद अपनी जानना।
सूदखोर की इस धमकी भरे मैसेज के बाद अभिषेक ने जहर खा लिया। अभिषेक के परिजनों ने व्हाट्सएप पर अभिषेक और सूदखोरों के बीच हुई चैटिंग पुलिस को सौंप दी है।
मूलत: घोसला का रहने वाला अभिषेक तराना में गाडी सुधारने का काम करता था। उसने कुछ समय पहले साहिल और आफताब से 2 हजार रुपए उधार लिए थे। आरोपी इसका 20 प्रतिशत ब्याज वसूल रहे थे।
एक महीने वह ब्याज नहीं दे पाया तो सूदखोरों ने उस पर 300 रुंपए रोज की पैनल्टी लगाना शुरू कर दिया। उसने फोन उठाना बंद किया तो उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर रुपए डालने की धमकी दी और कहा कि आज तक की 1700 रुपए पैनल्टी हो गई है कब देगा। कल तक नहीं आई तो तेरी तू जानना।
इन धमकियों से परेशान होकर अभिषेक ने 31 मार्च 2025 को जहर खा लिया। तबीयत बिगडने पर उसे परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान 1 अप्रैल को उसकी मौत हो गई।
एंबुलेंस में सूदखोरों के बारे में बताया
31 मार्च को अभिषेक की तबीयत बिगड गई थी। उसे उल्टियां होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। अभिषेक की बहन शीतल मालवीय ने बताया कि रास्ते में एंबुलेंस में अभिषेक ने बताया था कि साहिल और आफताब से 2 हजार रुपए उधार लिए थे वह बदले में 300 रोज की पैनल्टी मांग रहे हैं। नहीं देने पर धमका रहे हैं उनसे परेशान होकर उसने जहर खा लिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण दर्ज होगा
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा। पुलिस मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद चैटिंग के आधार पर जिन आरोपियों के नाम बताए गए हैं उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।