जमीन विवाद के चलते तीन युवकों का कट्टा अड़ाकर अपहरण किया, मारपीट कर धमकाया

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते बडनग़र रोड बायपास पर रीयल एस्टेट ऑफिस से एक वकील सहित तीन युवकों का बदमाशों ने कट्टा अडाकर अपहरण कर लिया। कार में बैठाकर ग्राम रातडिया ले गए और घुटनों के बल बैठाकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया बेडावन रोड उन्हेल निवासी अजय पिता जगदीश विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष ने कुलदीप नामक व्यक्ति से जमीन की अदला-बदली की थी। एग्रीमेंट अवधि पूरी होने पर अजय ने कुलदीप को जमीन लौटा दी लेकिन कुलदीप ने उसकी जमीन वापस ना करते हुए बोस रियल एस्टेट को 25 लाख रुपए में एग्रीमेंट कर सौंप दी।

जब इसकी जानकारी अजय को लगी तो अपने वकील दोस्त उमेश नामदेव और अनिल कुमार चंदेल के साथ 7 अप्रैल को बडनग़र बायपास स्थित बोस रियल एस्टेट के कार्यालय पहुंचा। यहां उसे आकासौदा निवासी बंटी, लाखन मिले जिनसे जमीन को लेकर कहासुनी हो गई। उन्होंने रीयल स्टेट के संचालक संदीप जाट को फोन पर इसकी जानकारी दी। संदीप के कहने पर बंटी और लखन ने अपने साथी अखिलेश और नीलेश आंजना सहित अन्य के साथ मिलकर तीनों दोस्तों पर कट्टा अडाया और जबरन कार में बैठाकर रातडिया ले गए।

रास्ते भर आरोपियों ने सिर पर कट्टा अडाए रखा और जान से मारने की धमकी देते रहे। रातडिया पहुंचने पर संदीप जाट मिला उसने तीनों के साथ गाली-गलोज कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद तीनों को घुटनों के बल बैठाकर कान पकडवाए और माफी मांगने के बाद जान से मारने की धमकी देकर छोड दिया।

घटना के बाद तीनों दोस्त नीलगंगा थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने शिकायत सुनने के बाद घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस ने फुटेज देखने के बाद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140-1, 140-2, 115-2, 296, 351 आदि धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

तलाकशुदा पत्नी से निकाह करने पर दो भाइयों ने दूसरे पति पर कर दिया प्राणघातक हमला

Tue Apr 8 , 2025
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया, एक आरोपी गिरफ्तार उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित तोपखाना स्थित बेमिसाल बेकरी के समीप रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति पर दो भाइयों ने मिलकर चाकुओं से वार कर प्राणघातक हमला कर दिया। पुलिस ने प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी […]