तलाकशुदा पत्नी से निकाह करने पर दो भाइयों ने दूसरे पति पर कर दिया प्राणघातक हमला

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया, एक आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित तोपखाना स्थित बेमिसाल बेकरी के समीप रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति पर दो भाइयों ने मिलकर चाकुओं से वार कर प्राणघातक हमला कर दिया। पुलिस ने प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिर$फ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया तोपखाना में रहने वाले रईस पिता अजीज खान पर अमजद पिता कादर अली और उसके भाई रियाज अली ने मिलकर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। आरोपियों ने रईस के पेट में चाकू से गंभीर वार किए। वारदात के बाद आरोपी उसे मरणासन्न स्थिति में छोडकर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में रईस को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके परिजनों को पता चलने पर वे भी अस्पताल आए। रईस की पत्नी खुर्शीदा बी ने बताया कि पहले पति अमजद से उसका तलाक हो चुका है।

तलाक के बाद उसने रईस से दूसरा 3 अप्रैल को किया। खुर्शीद बी से निकाह करने से अमजद रईस से रंजिश पाल बैठा। इसी को लेकर उसने अपने भाई रियाज के साथ मिलकर रईस पर प्राणघातक हमला कर दिया। पुलिस ने रात में ही रईस के बयान दर्ज कर प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Next Post

शराब के नशे में 56 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाई, मौत

Tue Apr 8 , 2025
चार बेटियों में से तीन का विवाह कर चुका, कर्ज और आर्थिक तंगी से था परेशान उज्जैन, अग्निपथ। घटिया के समीप ग्राम जलवा में रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शराब का आदी हो चुका था और कर्ज व आर्थिक तंगी से परेशान चल […]