चार बेटियों में से तीन का विवाह कर चुका, कर्ज और आर्थिक तंगी से था परेशान
उज्जैन, अग्निपथ। घटिया के समीप ग्राम जलवा में रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शराब का आदी हो चुका था और कर्ज व आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था।
पुलिस ने बताया कमल पिता मदन सिंह उम्र 56 साल दिहाडी मजदूरी करता था लेकिन शराब पीने का आदी था। उसकी चार बेटियां हैं जिनमें से तीन का विवाह कर चुका है। एक बेटी अभी मात्र 8 वर्ष की है। बेटियों के विवाह में आए खर्च के बाद उस पर कर्ज हो गया था जिसके कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी के चलते शराब के नशे में अक्सर घर में विवाद होता था।
सोमवार शाम घर के सभी लोग बाहर काम कर रहे थे इसी दौरान वह शाम को काम पर से शराब पीकर लौटा और पत्नी व मां से कहासुनी हुई। इसके बाद उसकी पत्नी गंगाकुंवर बाई और मां रेशम बाई अपने काम में लग गई। शाम को वे घर आई तो देखा कि कमल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
पति को ऐसे हालत में देखकर उसने शोर मचा दिया जिससे पडेासी आ गए। पडोसियों ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम किया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हनुमान नाके पर दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों के खिलाफ कायमी
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित हनुमान नाका पर सांची पाइंट के समीप दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया गणेश वर्मा पिता मोहनलाल वर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी शिवाजी नगर हनुमान नाका स्थित सांची पाइंट पर खड़ा था इसी दौरान वहां शिवाजी नगर का ही रहने वाला पडोसी सागर बिजोरिया सामान लेने के लिए आया। दोनों युवक एक दूसरे को घूंरकर देख रहे थे। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई और मारपीट हो गई।
विवाद के बाद पहले गणेश थाने पहुंचा इसके बाद सागर ने भी थाने पर जाकर गणेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।