रुनीजा(बडऩगर), अग्निपथ । मंडी प्रांगण में 30 मार्च से 12 अप्रैल तक रुनीजा पंचायत द्वारा गणगौर के मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तरह तरह के आइटमों व खेल खिलोनो के स्टाल के अलावा, झूला झोंन में विभिन्न प्रकार आकाश झूला, चकरी झूला, नाव झूला, ब्रेक ड्रान्स , ड्रेगन मिक्की माउस जैसे झूले लगे हैं।
मेले में को गणगौर की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें दूर-दूर से लोगों ने आकर शोभा यात्रा को निहारा। उसके बाद से प्रतिदिन में रुनीजा सहित आसपास गांव से भारी संख्या में मेला प्रेमी मेला प्रांगण में पहुंचे हैं। और अपनी अपनी पसंद की वस्तुओं की खरीदारी के साथ – साथ झूले का आनंद ले रहे हैं। साथ शीतल पेय के मजे लेते नजर आ रहे हैं। साथ ही पानी के ठंडे मटके के साथ युवा व कृषक वर्ग लाठियां खरीदने में रुचि दिखा रहे है।
रात्रि 8 बजे से 10 बजे दो घन्टे पूरा मेला ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा रहता। इन दो घण्टो है झूलों व ठंडाई की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आती है। वही अन्य जनरल व कटलरी , खिलौने , महिलाओं के आयटम वाली दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ रहती।