इंदौर से बाइक पर आ रहे देवर-भाभी को तपोभूमि

चौराहे पर डंपर ने टक्कर मारी, महिला की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित इंदौर रोड़ पर महावीर तपोभूमि चौराहे के समीप इंदौर से आ रहे बाइक सवार देवर-भाभी को तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि उसका देवर घायल है। पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया।

पुलिस ने बताया इंदौर में अरबिंदो अस्पताल के समीप ग्राम अलवासा की रहने वाली सुनीता पति इंदर सिंह ठाकुर उम्र 37 वर्ष अपने देवर लाखन ङ्क्षसह ठाकुर के साथ शाजापुर स्थित अपने मायके जाने के लिए उज्जैन होकर गुजर रही थी।

दोपहर करीब 3 बजे जब वे उज्जैन पहुंचने वाले थे कि रास्ते में इंदौर रोड स्थित महावीर तपोभूमि चौराहे पर तेज गति से लापरवाही पूर्वक आए डंपर क्रमांक आरजे 01 जीई5133 के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी सुनीता को सिर में गंभीर चोंट लगी और देवर भी घायल हो गया।

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौका देखकर चालक डंपर छोडकऱ भाग गया। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल लाखन की जेब से मिले मोबाइल से फोन कर परिजनों को भी सूचना दी। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण कर सुनीता को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका देवर लाखन गंभीर घायल होने पर उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है उसकी तलाश की जा रही है।

Next Post

गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा- उज्जैन सांसद का वजन बढ़ा, सडक़ें वापस लेंगे

Thu Apr 10 , 2025
केंद्रीय मंत्री ने फिरोजिया को वजन कम करने चैलेंज दिया था, रोप-वे भूमिपूजन में शामिल होंगे मोदी उज्जैन, अग्निपथ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 23 फरवरी 2022 को उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से सांसद अनिल फिरोजिया को चैलेंज दिया था कि वो अपना वजन कम करें। जितने […]