सिर दर्द होने पर शराबी ने दवाई समझकर सल्फास गटकी, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। आगर के बडौद में रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में सिर दर्द होने पर दवाई समझकर सल्फास की गोली गटक ली। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे आगर के अस्पताल ले गए। जहां स्थिति गंभीर होने पर उज्जैन रेफर कर दिया गया। उज्जैन के जिला अस्पताल चरक भवन में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया गोपाल पिता बाबू लाल जायसवाल की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। मृतक के पुत्र प्रवीण जायसवाल के अनुसार उसके पिता मिस्त्री का काम करते थे एवं शराब पीने के आदि थे। बुधवार दोपहर वे शराब पीकर आए थे उन्हें सिरदर्द होने पर खाना खाने के बाद सो गए।

तेज सिरदर्द हुआ तो वे जागे और घर में गेहूं के लिए रखी हुई सल्फास की गोली को सिरदर्द की गोली समझकर खा लिया। कुछ देर बाद उन्हें उल्टियां होने लगी और घबराहट हुई। इस पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। उज्जैन भी लाए यहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

देवासगेट थाना परिसर में खड़ी जब्ती के वाहन में आग लगी, फायर बिग्रेड ने बुझाई

उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट थाना परिसर में लंबे समय से जब्ती के वाहन खड़े हैं। बुधवार दोपहर इनमें से एक वाहन में आग लग गई। आग बढ़ते हुए दूसरे वाहनों तक भी पहुंच गई थी। पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस को अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी थी।

Next Post

रामघाट पर शिप्रा में डूब रहे पांच लोगों को होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम ने बचाया

Thu Apr 10 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा नदी में गुरुवार सुबह फिर बडे हादसे हो जाते। नदी में पानी बढऩे से डूबने की घटनाएं बढ गई है। गुरुवार सुबह दो बार में पांच लोग डूबने वाले थे लेकिन होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम की त्वरित कार्रवाई के चलते उन्हें बचा लिया गया। पहली घटना […]
डूबा