रामघाट पर शिप्रा में डूब रहे पांच लोगों को होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम ने बचाया

डूबा

उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा नदी में गुरुवार सुबह फिर बडे हादसे हो जाते। नदी में पानी बढऩे से डूबने की घटनाएं बढ गई है। गुरुवार सुबह दो बार में पांच लोग डूबने वाले थे लेकिन होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम की त्वरित कार्रवाई के चलते उन्हें बचा लिया गया।

पहली घटना सुबह 7 बजे रविदास घाट पर हुई। यहां भोपाल से महाकाल दर्शन के लिए आई श्रद्धालु अंजलि और रूपाली पहले शिप्रा में स्नान के लिए पहुंची थी। वे रविदास घाट पर स्नान के लिए शिप्रा नदी उतरी थी अचानक पैर फिसला और गहरे पानी में चली गई। अंजलि और रूपाली को बचाने के लिए जवान सन्नी परमार एसडीआरएफ के जवान बृजमोहन , शुभम शर्मा और राजेंद्र डाबी ने नदी में गोता लगाया और दोनों युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

दूसरी घटना दिल्ली से आए नमन गुजराल और उनके दो भतीजे भरत और संजय के साथ हुई। वे रामघाट पर स्नान के लिए नदी में उतरे थे कि तीनों गहरे पानी में चले गए। उन्हें डूबता देख लोगों ने शोर मचाया। वहीं होमगार्ड चौकी पर तैनात जवान ईश्वर लाल चौधरी, जितेंद्र चंदेल और स्थानीय तैराक अभिषेक कहार ने गोता लगाकर तीनों को बचाया। तीनों को प्राथमिक उपचार भी दिया गया।

दो तालाब पर ठेले वालों के बीच विवाद, दोनों के खिलाफ क्रॉस कायमी

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित दो तालाब के समीप बुधवार दोपहर दो ठेला संचालकों के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया और ठेले पर रखा सामान सहित ठेला पलटा दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस कायमी कर ली है।

पुलिस ने बताया पंकज पिता मांगीलाल सूर्यवंशी दो तालाब पर फलों का ठेला लगाता है। उसी के पास पवन अमेलिया भी ठेला लगाता है। बुधवार शाम दोनों का जगह की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया।

पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया। पुलिस ने पवन की शिकायत पर पंकज और उसके भाई विजय सूर्यवंशी और पंकज की शिकायत पर पवन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Next Post

तेंदूआ मरा दिखा तो घर में शादी जल्द कराने के लिए निकाले नाखून

Thu Apr 10 , 2025
दो आरोपियों को भेजा जेल, तेंदुए के 4 नाखून व अन्य अवशेष जब्त धार, अग्निपथ। मांडू व धामनोद रेंज के मध्य इस महीने के शुरू में मृत मिले तेंदुए की मौत वन्य जीवों की आपसी लड़ाई में हुई थी। वन विभाग को सूचना मिलने के पहले ही तेंदुए को मरा […]