मजदूर को देवासरोड पर बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मारी, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित देवासरोड पर ज्ञान सागर स्कूल के सामने मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे मजदूर को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर के सिर में गंभीर चोंट लगने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया मूल रूप से घट्टिया के ग्राम नवेली का रहने वाला हाकमसिंह पिता हीरालाल उम्र 50 वर्ष काम के लिए 25 साल पहले ही उज्जैन आ गया था। वह अविवाहित था और हामूखेडी में अपने मामा के घर रहता था।

मामा के बेटे दारा सिंह ने बताया हाकमसिंह रोजाना की तरह सुबह काम पर गए थे। रात को करीब 9 बजे तक लौटते थे। गुरुवार रात को भी वे अपने काम से लौट रहे थे इसी दौरान ज्ञानसागर स्कूल के सामने हादसा हो गया। बाइक क्रमांक एमपी 13 डीएम 9296 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर से वे साइकिल सहित सडक़ के नीचे गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोंट लगी। अस्पताल में डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक जब्त कर बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम किया।

Next Post

विक्रम नगर फोरलेन निर्माण के दौरान खंडित एक मूर्ति विसर्जित करवाई

Fri Apr 11 , 2025
विश्व हिन्दू परिषद कोर्ट का खटखटायेगा दरवाजा, बाकी दो मंदिर में ही रखी हैं उज्जैन, अग्निपथ। संकुल भवन से विक्रमनगर मार्ग पर फोरलेन निर्माण के दौरान कार्रवाई में खंडित हुई तीन मूर्तियों में से एक मूर्ति को विसर्जित किया गया। अन्य मूर्तियां अभी मंदिर में रखी गई है। साथ ही […]