बीयर बार में पिस्टल निकालकर शराब पीने वाला आरक्षक बर्खास्त

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में पदस्थ आरक्षक राहुल होलकर को पुलिस विभाग ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। राहुल ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बियर बार में जाकर टेबल पर पिस्टल रखकर शराब पी थी। जिसके बाद राहुल निलंबित था और मामले में जांच की जा रही थी। जांच पूरी होने के बाद उसे गुरुवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

मामला 7 दिसंबर का है। आरक्षक राहुल होलकर अपने एक साथी आरक्षक शिवप्रताप राजावत के साथ बडनग़र बायपास रोड स्थित माली तडका बियर बार में अनधिकृत रूप से घुसा, वह सादे कपडों में था। इसके बावजूद सर्विस पिस्टल टेबल पर रखकर शराब पिता पकडाया था। इस घटना के बाद राहुल को लाइन भेजकर उस पर जांच बैठाई गई थी। करीब डेढ वर्ष बाद आरक्षक राहुल की हरकत पुलिस विभाग की गरिमा के खिलाफ पाई गई।

अत्यंत अनुशासनहीन तथा सेवा आचरण नियमों का घोर उल्लंघन मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के अंतर्गत उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके साथ ही विभागीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं अनुशासनहीन आचरण के लिए पुलिस लाइन उज्जैन में तैनात आरक्षक शिवप्रताप राजावत पर एक वेतनवृद्धि रोकने का दंड लगाया गया।

पंवासा में तिवारी रेस्टोरेंट पर शराब के लिए झगडे दो युवक, क्रॉस केस

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र में श्री सिंथेटिक्स के समीप स्थित तिवार रेस्टोरेंट पर शराब पीने-पिलाने की बात पर दो युवक आपस में झगड लिए। विवाद और मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया गौरव पिता लाखन नायक उम्र 18 ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह चाय पीने के लिए तिवार के रेस्टोरेंट पर गया था। वहां उसे आरोपी सुभाष मिला उसने शराब पीने के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर गाली गलोज और मारपीट शुरू कर दी। इसी तरह सुभाष ने गौरव के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

पुरानी रंजिश के चलते महिला ने युवक पर दरांते से जानलेवा हमला किया

Fri Apr 11 , 2025
दो मिनट तक चली हाथापाई, युवक ने खुद का बचाव किया उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित आगर नाके पर एक महिला ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर दरांतें से प्राणघातक हमला कर दिया। 1 मिनट में उसने करीब चार-पांच बार दरांते से वार किया। युवक ने खुद […]