उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार को जहां एक ओर सभी हनुमान मंदिरों में जन्म जयंती का उल्लास छायेगा। वहीं दूसरी ओर क्षीर सागर स्थित सिद्धदास हनुमान मंदिर में श्रद्धालु डर डरकर भगवान की पूजा अर्चना करेंगे। क्योंकि सिद्धदास हनुमान मंदिर पूरी तरह से टेढ़ा होकर गिरने की कगार पर है।
श्री सिद्धदास हनुमान मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंदिर पीपल के पेड़ के नीचे होने के कारण इसकी जड़ों के कारण मंदिर पूरी तरह से टेढ़ा होकर गिरने की कगार पर पहुंच चुका है। इतना ही नहीं यहां की टाइल्स आदि भी टूटकर बाहर निकल चुकी हैं। वर्षों पहले स्थापित इस हनुमान मंदिर की सुध कोई भी नहीं ले रहा है।
स्थानीय पार्षद को भी इस बारे में अवगत करवा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर चूहों ने भी रही सही कसर पूरी कर दी है। चूहों ने यहां के टीले पर खोह बनाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते पत्थर दरक रहे हैं। चारों ओर चूहों ने दरार बना दी हैं।
ऐसे में किसी भी दिन मंदिर अपने आप गिर जायेगा। जिससे प्रतिमा और वहां पर पूजा करने आने वाले श्रद्धालु भी चोटिल हो सकते हैं। इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद महामंत्री अंकित चौबे से भी पुजारी ने इस मामले में संज्ञान लेकर मंदिर की सुरक्षा करने का निवेदन किया है।
श्री त्रिकाल हनुमान मंदिर
यंत्र महल के पास गऊघाट स्थित श्री त्रिकाल हनुमान मंदिर में आज हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा। रिलायबल गु्रप के संरक्षक मोहनलाल कुमावत ने बताया कि आज शाम 6 बजे महाआरती का आयोजन किया गया है। इस दौरान श्री रामभक्त मंडल द्वारा सुंदरकांड व भजन संध्या का आयोजन किया गया है। महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा।