टेंट हॉउस गोदाम में लगी भीषण आग, तीन जगह की दमकल ने पाया काबू

रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। रुनिजा से तीन किलोमीटर दूर ग्राम रतागढ़ खेड़ा में बुधवार रात में दो मंजिला मकान में आग लग जाने के कारण घर में रखा टेंट का सामान, गेहूं, सोयाबीन और लहसुन के साथ घर का सामान जल कर खाक हो गया। परिवार के लोगो ने वक्त रहते घर से बाहर निकल कर जान बचाई। जिससे बड़ी अनहोनी होने बच गई।

आग लग जाने के कारण मकान के अंदर रखा टेंट का लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। इसके साथ ही पशुओ के लिये रखा भूसा भी जल गया। ग्रामीणजनों व तीन जगह बडऩगर, बदनावर व रतलाम की फायर ब्रिगेड टीम की सहायता से करीब 6 घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया। मामला बिलपांक थाना क्षेत्र के रत्तागढख़ेड़ा का है।

गांव के धीरज पाटीदार ने दो मंजिला घर के निचले हिस्से मे टेंट का गोदाम बना रखा है। जहां रात्रि करीब साढ़े 9 बजे टेंट के सामान मे आग लग गई। आग लगने के बाद परिवार के सदस्यों को ग्रामीणजनो ने बाहर निकाला। समय रहते हुए गाय, भैंस और बछड़ों को भी बाहर निकाल लिया गया। घर मे लगी आग को काबू पाने के लिये ग्रामीणजनो ने काफी मशक्कत की परन्तु आग पर कोई काबू नहीं पाया जा सका।

आग की खबर पा कर एसडीओपी किशोर पाटनवाला ओर बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान घटना स्थल पर पहुंच गये। घटना के बाद गुरूवार सुबह रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने घटना स्थल का निरिक्षण किया।

आलू के ढेर में लगी आग लाखों के आलू झुलसे

बेरछा, अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम रुलकी निवासी सचिन पिता कन्हैयालाल पाटीदार के खेत में इक्कठा कर रखे आलू की फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। खेत में बोई गई 5 बीघा आलू की फसल को सचिन पाटीदार ने निकाल ली और खेत के समीप ही ढेर बना कर रखा था।

आग की घटना की जानकारी जैसे लगी आग पर रहवासियों की मदद से बुझाया गया। जिससे लगभग 350 कट्टे आलू जल कर झुलस गए। जिसका नुकसान 3 लाख रुपए के लगभग बताया जा रहा हैं। जिसकी सूचना पटवारी को दी गई।

Next Post

ट्रेन में वेंडर की लापरवाही से बच्चे सहित तीन लोग झुलसे

Sat Apr 12 , 2025
हादसे के बाद आरोपी ट्रेन की चेन खींचकर भागा उज्जैन, अग्निपथ। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह चाय बेचने वाले वेंडर की लापरवाही से हादसा हो गया। वेंडर चाय बेचने के लिए आया था और उसने गर्म चाय तीन यात्रियों पर गिरा दी, जिससे तीनों यात्री बुरी तरह झुलस गए। […]