हादसे के बाद आरोपी ट्रेन की चेन खींचकर भागा
उज्जैन, अग्निपथ। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह चाय बेचने वाले वेंडर की लापरवाही से हादसा हो गया। वेंडर चाय बेचने के लिए आया था और उसने गर्म चाय तीन यात्रियों पर गिरा दी, जिससे तीनों यात्री बुरी तरह झुलस गए। उज्जैन पहुंचने पर उन्हें जीआरपी जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार किया जा रहा है।
जीआरपी ने बताया उत्तर प्रदेश के काजीपुर निवासी आयशा बी, उनकी बेटी अनम्मा और पति अलाउद्दीन अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे। गुजरात में अलाउद्दीन और आयशा बी फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करते हैं।
ट्रेन में भीड़ थी इसके कारण वे गेट के पास नीचे फ र्श पर बैठकर यात्रा कर रहे थे, उनके समीप ही विकास पिता कन्हैयालाल निवासी बनारस भी बैठा था। सुबह 5 बजे जब ट्रेन उन्हेल के समीप पहुंची थी इसी दौरान चाय की केटली लेकर एक वेंडर उनके कोच में घुस गया। वह चाय बेचते हुए आयशा बी और उसकी बेटी के पास से निकल रहा था तभी अचानक उसके हाथ से चाय से भरी हुई केटली छूट गई और गर्म चाय आयशा बी, उसकी बेटी और पास में बैठे विकास पर गिर गई।
गर्म चाय से तीनों बुरी तरह झुलस गए। गर्म चाय शरीर पर गिरने से छोटी बच्च्ी बुरी तरह रोने लगी और शोर मच गया। लोगों ने वेंडर को पकडना चाहा लेकिन वह चेन खींचकर ट्रेन से कूदकर भाग गया। घटना के बाद उज्जैन पहुंचने पर तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जीआरपी ने वेंडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उसका पता लगाया जा रहा है।