विश्वकर्मा पांचाल ग्रामीण समाज कल्याण समिति ने कराया सामूहिक विवाह

सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सामाजिक सरोकार के प्रति सामूहिक विवाह सम्मेलन आवश्यक : कलावती यादव

उज्जैन, अग्निपथ। विश्वकर्मा पांचाल ग्रामीण समाज कल्याण समिति द्वारा चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बिल्केश्वर धाम मोहनपुरा बडऩगर रोड पर किया गया। सामूहिक सम्मेलन में नौ जोड़ों का विवाह वैदिक परंपरा के अनुरूप संपन्न किया गया।

सम्मेलन के सचिव ओकारलाल पांचाल ने बताया कि विश्वकर्मा पांचाल ग्रामीण समाज कल्याण समिति द्वारा विगत कई वर्षो से सामूहिक विवाह संपन्न किया जा रहा हैं। इसी के अनुरूप चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर नौ जोड़े का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न किया गया सामूहिक सम्मेलन का उद्देश्य समाज को जोडऩा एवं कम खर्च में वैवाहिक परंपरा को संपन्न करना है। सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथि अनिल जैन कालूहेड़ा विधायक उज्जैन उत्तर, निगम सभापति कलावती यादव एवं नगर भाजपा उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल के आथित्य में विवाह जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने अपने उद्बोधन में नवयुगलों को आशीष प्रदान करते हुए सामाजिक गतिविधियां में समाज को प्रगति के पथ पर आगे लाने के लिए प्रेरित किया। सात जन्मों के सात वचनों के साथ मंगल परिणय बंधन के सामूहिक विवाह के लिए ग्रामीण पांचाल कल्याण समिति को शुभकामनाएं दी गई।

निगम सभापति कलावती यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं लाडली बहना योजना के अंतर्गत सभी बेटियों को प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। सभी युगल जोड़ों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रह कर पर्यावरण के प्रति एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत करें सभी के उज्जवल भविष्य के लिए निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

विधायक अनिल जैन कालूहेडा एवं निगम अध्यक्ष कलावती यादव द्वारा ग्रामीण पांचाल समिति के सामूहिक विवाह में नौ जोड़ों को रेफ्रिजरेटर एवं अलमारी प्रदान करने की घोषणा की गई। इसअवसर पर समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक लक्ष्मीनारायण पांचाल हेमराज भाई पांचाल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पांचाल बाबूलाल पांचाल,राधेश्याम पांचाल कैलाश पांचाल मांगीलाल पांचाल डॉ दुर्गा शंकर पांचाल उज्जैन पांचाल समाज अध्यक्ष नंदकिशोर जी पांचाल पूर्व अध्यक्ष रमेश जी पांचाल युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल,आदेश पांचाल सामूहिक विवाह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामनारायण पांचाल दशरथ पांचाल बाबूलाल पांचाल ईश्वर लाल पांचाल सुरेश पांचाल अशोक पांचाल राजेश पांचाल पन्नालाल पांचाल , राजेश पांचाल, दुर्गा शंकर पांचाल, सुखदेव पांचाल, जगदीश पांचाल, मुकेश पांचाल, छगनलाल पांचाल ,रवि पांचाल, अशोक पांचाल रितेश पांचाल आदि समाजजन उपस्थित थे।

Next Post

अस्पताल के सामने युवक की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास

Sat Apr 12 , 2025
15 गवाहों के हुए कोर्ट में बयान, पांच वर्ष पूर्व हुई वारदात में बीच बचाव को आए माता-पिता को भी मारे थे चाकू धार, अग्निपथ। शहर के महाजन अस्पताल के सामने चाय की गुमटी पर युवक की हत्या मामले में न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास के साथ अर्थदंड से […]