पीडि़त किसान ने दिया नायब तहसीलदार से की शिकायती
नलखेड़ा, अग्निपथ। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर मसूर एवं रायड़ा की फसल उपार्जन केंद्रों पर खरीदी जा रही है लेकिन उक्त फसलों को पास करने के नाम पर वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा किसानों से अवैध वसूली की जा रही है। पीडि़त किसान द्वारा अवैध वसूली का विरोध करते हुए नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी को शिकायती आवेदन दिया है।
शुक्रवार को ग्राम बाईगांव निवासी जनपद सदस्य पुरुषोत्तम पटेल ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी को शिकायती आवेदन दिया गया। आवेदन में बताया गया कि शुक्रवार को मसूर फसल समर्थन मूल्य पर बेचने हेतु मुझे टोकन दिया गया था। इसके चलते गुरुवार रात को ही ग्राम सामरी स्थित ग्रिड के सामने स्थित वेयरहाउस पर ट्राली लेकर पहुंच गए थे।
जब मेरी मसूर की फसल तुलवाने हेतु मेरा नंबर आया तो उपार्जन केंद्र पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा मसूर की फसल पास करवाने हेतु दो हजार रुपए की मांग की। दो हजार रुपए देने से मना कर दिया तो मेरी ट्राली को पास नहीं किया गया। जब उक्त कर्मचारी की शिकायत करने की बात कही गई तब कर्मचारियों द्वारा मेरी मसूर की फसल की तुलवाई करवायी गई। आवेदन में उक्त उपार्जन केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई।
उल्लेखनीय की तहसील क्षेत्र के अधिकांश उपार्जन केंद्रों पर फसल पास करने के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है प्रशासन में बैठे अधिकारियों को चाहिए कि उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर वह मौजूद किसानों से जानकारी लेकर ऐसे अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करना चाहिए।
उपार्जन केंद्रों पर नहीं है छांव एवं पानी की व्यवस्था
प्रशासन द्वारा किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने हेतु तहसील क्षेत्र में कई उपार्जन केंद्र बनाए गए उक्त उपार्जन केंद्र पर जिला कलेक्टर द्वारा छांव एवं ठंडे पानी की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं लेकिन उसके बाद भी कई उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए ना तो छांव की व्यवस्था है ना ही ठंडे पानी पीने की व्यवस्था इसके चलते किसान तपती दोपहरी में परेशान होता है।
3 दिन में हो रही किसानों की फसलों की तुलवाई
समर्थन मूल्य पर किसानों के गेहूं खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर किसानों को अपनी फसलों सहित तीन दिन तक उपार्जन केंद्र पर रुकना पड़ रहा है इसके बाद ही किसानो की फसलों की तुलवाई हो रही है जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं।
इस संबंध में नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मसूर की फसल पास करने के नाम पर किसान से अवैध वसूली करने का शिकायती आवेदन आया है मैंने शिकायती आवेदन जिला खाद्य अधिकारी को कार्यवाही हेतु भेजा है।